Dhar News: पहले कार को मारी टक्कर, फिर आरोपियों ने दंपती और बेटी को बेरहमी से पीटा; युवती के चेहरे से बही खून की धार

MP News in Hindi: बोलेरो सवार आरोपियों ने एक कार सवार परिवार के साथ जमकर मारपीट की. पहले आरोपियों ने परिवार की कार में टक्कर मारी थी, जब पीड़ित परिवार ने गति धीमी करने को कहा तो मारपीट करने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dhar News: धार जिले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग महिला, लड़की और एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. घटना की वजह कार की टक्कर बताई जा रही है. धामनोद पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, अमित गुप्ता अपनी पत्नी तृप्ति गुप्ता और बेटी आनंदिता के साथ कार से इंदौर जा रहे थे. जब वह धामनोद बाईपास स्थित पलाश होटल के पास पहुंचे तो स्पीड ब्रेकर पर पीछे से आ रही बोलेरो कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी.

होटल में छिपा परिवार तो वहां भी पीटा

अमित गुप्ता ने आरोपियों से धीमी गति से गाड़ी चलाने की बात कही, जिस पर आरोपी गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आए. आरोपियों ने अमित गुप्ता की बेटी और पत्नी के साथ भी मारपीट की.

पीड़ित परिवार किसी तरह वहां से भागकर घनश्याम होटल में छिपा, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए. आरोप है कि आरोपियों ने होटल में घुसकर सभी की बेसबॉल डंडे और कुर्सी से पिटाई की.

Advertisement

पीड़ित का छीना मोबाइल

आरोप है कि जाते समय आरोपियों ने अमित गुप्ता का मोबाइल भी छीन लिया और रुपयों की मांग करने लगे. पीड़ित परिवार ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मोबाइल बरामद कर पीड़ित को दिया. गिरफ्तार आरोपी छोटिया पिता अनिल वर्मा, कुलदीप पिता अनिल वर्मा, सावन वर्मा और हेमंत वर्मा हैं.

ये भी पढ़ें- Goods Train Derailed: कटनी में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, सागर और दमोह जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष ने साधा एमपी सरकार पर निशाना

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा, ऐसी गुंडागर्दी पर सख्ती करना जरूरी है. ठीकरी (बड़वानी) से इंदौर जा रहे परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट करना सरेआम गुंडागर्दी है. जबकि गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी और गाड़ी के नुकसान का खर्चा मांगकर युवती और माता-पिता के साथ मारपीट की गई. धार पुलिस को ऐसे लोगों के साथ सख्ती की जानी जरूरी है. मुख्यमंत्री को इस मामले की पड़ताल करके एक बेटी के साथ हुई ज्यादती पर कार्रवाई का तत्काल आदेश देना चाहिए. ताकि एक मां की गुहार अनसुनी न जाए. लाडली बहना शायद प्रदेश में सुरक्षित नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'सर! हमें बचा लो', SP दफ्तर जाकर प्रेमी-युगल ने लगाई गुहार, MP में कोर्ट मैरिज के बाद से जान बचाकर भाग रहा दंपती

Advertisement
Topics mentioned in this article