MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हाईवोस्टेज ड्रामे का वीडियो सामने आया है. एक शादीशुदा शख्स प्रेमिका के साथ शॉपिंग कर रहा था, जिसे रंगे हाथों उसकी पत्नी से सड़क पर पकड़ लिया. इसके बाद जमकर हंगामा हो गया. लगभग आधे घंटे तक गाली-गलौज चलती रही और सड़क भी बंद रही. सड़क से जो भी राहगीर गुजर रहा था, वह हंगामे को देखते हुए जा रहा था. कई लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली.
यह पूरी घटना इंदौर के नंदा नगर की है, जो करवा चौथ से पहले का बताई जा रही है. वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब हर जगह इसकी चर्चा हो रही है.
बाइक से ले गया था प्रेमिका को बाजार
जानकारी के अनुसार, पति नगर निगम में कर्मचारी बताया जा रहा है. दावा है कि वह करवा चौथ की शॉपिंग कराने अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठाकर बाजार ले गया था, जिसकी खबर उसकी पत्नी को लग गई. गुस्से में आग-बबूला होकर पहुंची पत्नी ने दोनों को रेंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद तो बीच सड़क पर जमहकर हंगामा हो गया.
पत्नी ने जमकर सुनाईं गालियां
पत्नी ने अपने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को जमकर गालियां और खरीखोटी सुनाई. पत्नी ने कई बार पति पर हाथ भी उठाने की कोशिश की. पत्नी कह रही थी कि घर पर पत्नी और बच्चे हैं और ये सब क्या चल रहा है. पति सफाई देता रहा, लेकिन पत्नी ने एक न सुनी. इस बीच राहगीर लोग यह नजारा देखते रहे. इस दौरान सड़क का यातायात भी रुक सा गया था.
हंगामे के बीच कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया और महिला को शांत कराया. इस दौरान गर्लफ्रेंड भी वहां से चली गई और पति पत्नी को शांत करता रहा.
ये भी पढ़ें- भोपाल Murder का नया CCTV: दौड़ा-दौड़कर पीटते दिखे पुलिसकर्मी, मां बोली- आरोपी दिख जाएं तो ले लूं चंडिका का रूप