विज्ञापन

जमानत पर आसाराम आए थे इलाज करवाने, इंदौर में देने लगे प्रवचन, कोर्ट के आदेश का किया उल्लंघन !

Asaram Indore Ashram Visit : रेप केस के आरोपी और अजीवन कारावास की सजा काट करे आसाराम जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. वहीं, अब इंदौर में प्रवचन करने की जानकारी सामने आई है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है. जानें पूरा मामला.

जमानत पर आसाराम आए थे इलाज करवाने, इंदौर में देने लगे प्रवचन, कोर्ट के आदेश का किया उल्लंघन !
इंदौर से सामने आए आसाराम के प्रवचन के दौरान के वीडियो का स्क्रीन शॉर्ट.

Asaram parole violation : मध्य प्रदेश के इंदौर से आसाराम को लेकर बड़ा अपडेट आया है.  बता दें, बीते दिन रेप केस के मामले में आरोपी और अजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू इंदौर पहुंचा था. स्वास्थ्य कारणों की वजह से जोधपुर जेल से बाहर आए थे, जमानत पर चल रहे थे. लेकिन इंदौर में प्रवचन देने की खबर के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं.  जैसे ही आसाराम के आने की सूचना उनके भक्तों को लगी, तो एक हजार से ज्यादा समर्थक आश्रम पहुंच गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये इंदौर में प्रवचन कार्यक्रम के दौरान के वीडियो हैं.

31 मार्च तक सशर्त आसाराम को जमानत मिली 

आश्रम में इंट्री से पहले सेवादार करवा मोबाइल और स्मार्ट वॉच जमा करवाने लगे. स्पष्ट कर दें, 31 मार्च तक सशर्त आसाराम को जमानत मिली है. प्रवचन देने के मामले को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया जा रहा है. कोर्ट ने किसी तरह का प्रवचन और लोगों से मुलाकात से उनको जेल के बाहर रहने पर मना किया था. लेकिन आसाराम, तो प्रवचन देने के साथ लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं, जबकि  कोर्ट ने किसी से मिलने और प्रवचन करने पर प्रतिबंध लगाया था.

ये भी पढ़ें- 127 साल पहले बनी सदर मंजिल का 17 करोड़ से कायाकल्प, सीएम ने किया लोकार्पण, कहा- अब संवरेंगे ऐतिहासिक भवन

आश्रम के बाहर पहुंचने लगे समर्थक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आसाराम प्रवचन देते दिखाई दे रहे हैं. इंदौर से ही आश्रम आसाराम की पूर्व में गिरफ्तारी हुई थी. कुछ दिन पहले चेकअप करवाने के लिए आसाराम अस्पताल आया था. आसाराम की आरती उतारने का वीडियो भी आया सामने आया है, जब कुछ दिन पहले अपने आश्रम पहुंचे थे. आश्रम के बाहर अनुयायियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.

ये भी पढ़ें- Panchayat Election: नक्सली हिड़मा के गांव में पहली बार चुनाव, देखें ऐसा है पोलिंग बूथ के बाहर का नजारा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close