Viral Video: मध्य प्रदेश के सिवनी में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक चप्पल निकालने के चक्कर में नदी में बह गया और जान चली गई. यह घटना परेवा खोह पर्यटक स्थल की है. बताया जा रहा है कि मृत युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था. वहीं युवक का चप्पल निकालते वक्त नदी में बहने का एक वीडियो भी सामने आया है.
चप्पल निकालने के चक्कर में नदी में बह गया युवक
यह मामला आदेगांव थाना क्षेत्र का है. यहां से लगभग सात किलोमीटर दूर परेवा खोह पर्यटक स्थल पर लखनादौन का रहने वाला 20 वर्षीय आयुष यादव अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था. रील बनाने के दौरान उसकी चप्पल नदी में गिर गई. वहीं युवक नदी से चप्पल को निकालने के लिए काफी मशक्कत करने लगा, लेकिन वो भी पानी के तेज बहाव में बह गया.
रील बनाते वक्त नदी में गिर गई चप्पल
चप्पल निकालते वक्त का युवक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि वो नदी के किनारे पत्थर पर बैठकर एक डंडे से अपना चप्पल निकलाने की कोशिश कर रहा है. उसके दोस्त दूसरी तरफ से पानी में पत्थर मारकर चप्पल निकालने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि एक दोस्त चप्पल निकालने का एक वीडियो रहा था. चप्पल निकालने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल जाता है और वो नदी की तेज बहाव में बह जाता है.
जानकारी के मुताबिक, दोस्तों ने तुरंत पुलिस और परिवार को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई. हालांकि युवक का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है.
ये भी पढ़े: Snake in Car: चलती कार में अचानक निकला लंबा सांप, कार में बैठे लोगों की अटक गई सांसे, फिर जो हुआ...