Firing in Sehore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के भैरुंदा में शिक्षक इंदर सिंह कीर के घर में घुसकर एक युवक ने ताबड़तोड़ तीन फायर (Firing) किए. इसमें मां-बेटी को गोली लगने से गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. यहां युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई है. गोली चलने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक मौके से फरार हो चुका था. युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस (Sehore Police) ने दल बनाकर उसके गांव रवाना किया.
बीच बचाव में सामने आई थी मां
एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि रात 8 बजे के लगभग नारायण सिटी निवासी इंदर सिंह कीर के घर मट्ठागांव निवासी प्रभु दायमा आया और उसने घर में मौजूद 19 वर्षीय आरती कीर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची मां भी गोली बारी में घायल हो गई. घटना के समय घर पर बड़ी बेटी अंजली कीर और छोटा बेटा उदय कीर भी मौजूद थे. मां-बेटी की चीख पुकार सुन जब आसपास के लोग वहां एकत्रित हुए तब तक युवक मौके से फरार हो चुका था. तत्काल घायल अवस्था में आरती व उसकी मां ललिता कीर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ देर बाद ही आरती ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें :- MP के इस जिले में 9 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बनेगा छात्रावास, मिलेगी ये सुविधाएं
कई महीनों से परेशान कर रहा था युवक
पुलिस के अनुसार, जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक ने गोली चलाने की घटना को क्यों अंजाम दिया. वहीं, अपुष्ट सूत्र बताते है कि आरोपी युवक युवती को पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा था. पिता की मानें तो, युवक के परेशान करने की घटना को लेकर पुलिस में शिकायत भी की गई थी. लेकिन, उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें :- खजुराहो-झांसी फोरलेन पर आवारा मवेशियों का डेरा, हो रहीं दुर्घटनाएं, DPR में 7 करोड़ का प्रावधान लेकिन नहीं लगी सुरक्षा जाली