MP NEWS: मध्य प्रदेश प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास की तस्वीर तब धुंधली हो जाती है जब आज़ादी के 75 वर्षों बाद भी बुनियादी सुविधाओं की मांग के लिए लोगों को सड़क पर उतरना पड़ता है. छतरपुर जिले के धनुपुरा-न्यागांव मार्ग की बदहाल हालत से परेशान होकर ग्रामीणों ने सड़क पर बने गड्ढों में बैठकर अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया.
यह सड़क राजनगर विधानसभा और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जो कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्षेत्र भी रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है, लेकिन इसके निर्माण की मांग दशकों से अनसुनी रही है.
गड्ढों में बैठकर जताया गुस्सा, प्रशासन से लगाई गुहार
ग्रामीणों ने बारिश से भरे गहरे गड्ढों में बैठकर प्रदर्शन किया और शासन-प्रशासन से मांग की कि इस सड़क का जल्द से जल्द निर्माण किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा, "हर चुनाव में नेता वादे करते हैं, मगर वोट के बाद कोई नहीं लौटता। अब तो गड्ढों में बैठकर ही अपनी आवाज़ बुलंद करनी पड़ी है."
स्कूल जाने से वंचित बच्चे, शादी में आ रही रुकावट
सड़क की हालत इतनी खराब है कि बच्चों की शिक्षा पर भी सीधा असर पड़ रहा है. अभिभावकों ने बताया कि बारिश के मौसम में बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. वहीं, कई युवाओं ने बताया कि खराब सड़क के कारण शादी तय होने में भी दिक्कत आ रही है. लड़कियों के परिजन गांव आने से कतराते हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन आजादी के बाद से आज तक यह सड़क कभी पक्की नहीं हुई. हर साल बारिश में यह और ज्यादा जर्जर हो जाती है.