UPSC Result 2024: एमपी के युवाओं ने भी UPSC में लहराया परचम, यहां देखें किसने हासिल की, कौन सी रैंक

UPSC ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार मध्य प्रदेश के भी 8 उम्मीदवार सफल रहे हैं. इनमें सबसे अच्छी सफलता ग्वालियर की आयुषी ने हासिल की है. दरअसल, ग्वालियर की आयुषी ने देशभर में 7वीं रैंक हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

UPSC Result 2024 OUT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के अंतिम परिणाम (UPSC CSE Final Result 2024) घोषित कर दिए हैं. इस बार प्रयागराज की शक्ति दुबे (Shakti Dubey) ने सीएसई परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल रही हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कई उम्मीदवारों के सफल होने की खबरें आ रही हैं.

ग्वालियर की बेटी आयुषी बंसल ने सिविल सर्विसेज परीक्षा मे शानदार छलांग लगाते हुए आज घोषित फाइनल रिजल्ट मे सातवीं रेंक हासिल की. वैसे तो वे पहले भी दो बार यूपीएससी क्रेक कर चुकी हैं लेकिन वे आईपीएस बन पर रही थी, लेकिन इस बार सातवी रेंक हासिल कर उन्होंने आख़िरकार अपना वह मुकाम पा ही लिया, जिसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रहीं थी.

Advertisement

आसाम नहीं थी आयुषी की यात्रा

ग्वालियर की आयुषी की यात्रा बहुत आसान नहीं रही. उनके पिता भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत थे. घर में सब कुछ ठीकठाक चल रहा था, लेकिन आयुषी के पिता का अचानक देहावसान हो गया. हालांकि, आयुषी की मां भी एलआईंसी में कार्यरत थी. लिहाजा, मां पर अब दोहरी जिम्मेदारी आ गई. लेकिन उन्होंने इसे बखूबी निभाया. यही वजह है कि  आयुषी अपनी सफलता के लिए सारा श्रेय अपनी मां राधा बंसल को ही देती हैं. आयुषी ने आईंआईंटी कानपुर से पढ़ाई करने के बाद  यूपीएससी की तैयारी में जुट गई थी. 

Advertisement

माधव अग्रवाल
Photo Credit: Dev Shrimali

ग्वालियर के माधव अग्रवाल ने हासिल की 16वीं रैंक

यूपीएससी के फाइनल रिजल्ट में ग्वालियर का दबदबा साफ नजर आ रहा हैं. टॉप टेन में आयुषी बंसल ने स्थान बनाया, तो ग्वालियर के ही एक सपूत माधव अग्रवाल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 वीं रैंक हासिल की. उनको भी आईएएस मिलना पक्का हैं. माधव अग्रवाल भले ही बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक रखते हों, लेकिन उन्होंने अपना मुकाम कड़ी मेहनत से बनाया है. 

Advertisement

मंदसौर के ऋषभ मनोज  चौधरी गरोठ बने  IAS 

UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 में पूरे देश में 28वीं रैंक हासिल की हैं. वह गरोठ के व्यापारी गोविंदरामजी चौधरी के पोते और स्वर्गीय मनोज चौधरी के बेटे हैं. यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले गरोठ नगर के पहले ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने बिना कोचिंग के घर पर अध्ययन करके 28वीं रैंक हासिल की है. 

भोपाल के क्षितिज शर्मा को मिली 58वीं रैंक

मध्य प्रदेश की बात करें तो भोपाल के रहने वाले क्षितिज शर्मा ने UPSC परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की है. क्षितिज इसके पहले लॉ की पढ़ाई कर चुके हैं. इसके बाद नौकरी भी की, लेकिन कोरोना में नौकरी छोड़कर घर पर ही रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. अब तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 58वीं रैंक हासिल की है. क्षितिज शर्मा ने बताया कि उन्होंने कोई कोचिंग क्लासेस वगैरह नहीं ली. कहते हैं कि वह 8 से 10 घंटे तक सामान्यतः पढ़ाई करते थे. क्षितिज का कहना है कि एमपी कैडर मिला, तो वह मध्य प्रदेश में युवाओं और महिलाओं के लिए काम करेंगे. 

करैरा की बेटी ने किया नाम रोशन

 करैरा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेविका  मनीषा और सतीष कुमार नौग़रैया (नावली बालों) की सुपुत्री कु. कृतिका नौग़रैया (डॉल) का UPSC 2024 में IAS के पद पर चयन हुआ है. उन्होंने अपनी इस सफलता ने न केवल करैरा, बल्कि संपूर्ण शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है. बिटिया की इस सफलता पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों  और दोस्तों ने बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

शिवपुरी के नीतेश ने हासिल की  719 वीं रैंक 

शिवपुरी जिले के हिम्मतगढ़ गांव के किसान पुत्र नीतेश धाकड़ ने UPSC की परीक्षा में 719 वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने अपनी इस सफलता से न सिर्फ अपने घर परिवार, बल्कि पूरे समाज और  जिले को गौरवान्वित किया है. 

गुना की देवांगी मीणा ने हासिल 764 वीं रैंक 

UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 में गुना जिले के कुंभराज इलाके की देवांगी मीणा ने 764 वीं रैंक हासिल की है. बेटी की इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. देवांगी मीणा के पिता, लीलाधर मीणा, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) में कार्यरत हैं और उनकी मां गृहिणी हैं. देवांगी की शुरुआती पढ़ाई देहली पब्लिक स्कूल NFL विजयपुर में हुई. उसके बाद उन्होंने देहली में पढ़ाई की. देवांगी कहती है कि यह सफलता उनके कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है. उन्होंने अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता और कड़ी मेहनत से UPSC की कठिन परीक्षा को पार किया है. 

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी में भी 'नारी शक्ति', टॉप-5 में तीन लड़कियों ने बनाई जगह

इसके अलावा, मध्य प्रदेश के रोमिल द्विवेदी ने भी सफलता हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है. वहीं, इंदौर के योगेश राजपूत ने 540वी रेंग हासिल की है. UPSC ने सिविल सर्विस परीक्षा में उज्जैन के प्रतिक सिसौदिया ने भी सफलता हासिल की है. देश भर में उनकी 753 रेंक है. वे IRS अधिकारी के रूप में चुने गए हैं.

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Result 2024: बिलासपुर की पूर्वा को 65वीं रैंक: जगदलपुर और अंबिकापुर के इन होनहारों को भी मिली कामयाबी