Budget 2026: नौवीं बार बजट प्रस्तुत करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण; इनका है सबसे लंबा व छोटा बजट भाषण

Union Budget 2026: केंद्र सरकार 1 फरवरी, रविवार को आम बजट पेश करने जा रही है. इस बजट को लेकर देशभर में राजनीतिक और आर्थिक हलचल तेज हो गई है. वहीं बजट से ठीक पहले संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वे 2025-26 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.0 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Budget 2026: नौवीं बार बजट प्रस्तुत करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण; इनका है सबसे लंबा व छोटा बजट भाषण

Union Budget 2026-27: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) अब तक लगातार आठ बार बजट (Union Budget) पेश कर चुकी हैं और फरवरी 2026 में वह अपना नौवां बजट पेश करेंगी. यह उपलब्धि भारतीय राजनीति में किसी भी वित्त मंत्री के लिए असाधारण मानी जाती है. वहीं निर्मला सीतारमण बजट भाषणों के मामले में कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं. वित्त वर्ष 2020-21 में उन्होंने संसद में जो भाषण दिया, वह भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण साबित हुआ. यह भाषण पूरे 2 घंटे 42 मिनट तक चला. इससे एक साल पहले, 2019 में भी उन्होंने 2 घंटे 17 मिनट का भाषण देकर अपने राजनीतिक करियर में पहली बड़ी उपलब्धि हासिल की थी, जिसे उन्होंने अगले ही वर्ष पार कर लिया. हाल के वर्षों में भी उनका भाषण समय सुर्खियों में रहा, 2024-25 के पूर्ण बजट में उन्होंने 1 घंटे 25 मिनट तक बोला, जबकि 2024 के अंतरिम बजट में उनका भाषण 56 मिनट का था.

Budget 2026: बजट 2026 नई उम्मीदें

बजट से पहले ये अनुमान जताया गया

बजट से ठीक पहले संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वे 2025-26 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.0 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है. सर्वे के अनुसार, घरेलू सुधारों और सरकारी निवेश के चलते वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था की आंतरिक मजबूती लगातार बढ़ रही है.

सबसे लंबा बजट भाषण किस मंत्री का रहा?

भारतीय संसदीय इतिहास में अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण निर्मला सीतारमण ने दिया है. उनका 2020-21 का भाषण 2 घंटे 42 मिनट तक चला, जिसने उनके ही पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 2019 में उन्होंने 2 घंटे 17 मिनट तक लगातार बोलकर चर्चा बटोरी थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड भाजपा नेता जसवंत सिंह के नाम था, जिन्होंने 2003 के बजट सत्र में करीब 2 घंटे 15 मिनट तक भाषण दिया था. इसी सिलसिले में देखें तो पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2014 में 2 घंटे 10 मिनट तक बजट भाषण दिया था, जो अपने समय में काफी लंबा माना गया.

सबसे छोटा बजट भाषण कौन सा रहा?

जहाँ कुछ वित्त मंत्री लंबे समय तक बोलने के लिए याद किए जाते हैं, वहीं कुछ बेहद छोटे भाषणों के लिए भी इतिहास में दर्ज हैं. स्वतंत्र भारत का सबसे छोटा बजट भाषण 1977 में हीरूभाई एम. पटेल ने दिया था. उनका अंतरिम बजट भाषण सिर्फ 800 शब्दों का था. पूर्ण बजट की बात करें तो सबसे छोटा भाषण वाई. बी. चह्वाण का माना जाता है, जिसमें सिर्फ करीब 9,300 शब्द थे. इस सूची में दूसरे स्थान पर मोरारजी देसाई का भाषण आता है, जिनके बजट भाषण में लगभग 10,000 शब्द थे.

Advertisement

शब्दों के आधार पर सबसे लंबा भाषण

समय के हिसाब से नहीं, बल्कि शब्दों की संख्या के हिसाब से देखें तो सबसे लंबा बजट भाषण डॉ मनमोहन सिंह ने 1991 में दिया था. उनके भाषण में करीब 18,700 शब्द थे, जो शब्दों की दृष्टि से अब तक का सबसे विस्तृत बजट भाषण है. उनके बाद यशवंत सिन्हा का नाम आता है, जिनके भाषण में लगभग 15,700 शब्द थे.

किसने सबसे अधिक बार बजट पेश किया?

भारतीय राजनीति में यह रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के नाम है. उन्होंने कुल 10 बार आम बजट पेश किया. उनके बाद पी. चिदंबरम और प्रणव मुखर्जी आते हैं, जिन्होंने 9 9 बार बजट पेश किया. यशवंतराव चह्वाण, सी.डी. देशमुख और यशवंत सिन्हा ने सात सात बार बजट पेश किया, जबकि मनमोहन सिंह और टी.टी. कृष्णमाचारी ने छह छह बार यह जिम्मेदारी संभाली. निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2024 में सातवीं बार बजट प्रस्तुत किया था. उससे पहले, 1 फरवरी 2024 को उनका अंतरिम बजट पेश हुआ था. 2026 में वह लगातार नौवीं बार बजट पेश करने जा रही हैं, जो उन्हें इस सूची में और आगे ले जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Budget News Live: क्‍या PM किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जाएगी? जानिए बजट से किसानों को क्‍या हैं उम्‍मीदें

यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र में बोर्ड टॉपर्स को 'प्रेम-सुंदर सम्मान'; कृषि मंत्री ने सुनाया ये किस्सा

Advertisement

यह भी पढ़ें : अजब-गजब आदेश; रायपुर पुलिस कमिश्नर ने गोगो पेपर बैन किया; पूर्व CM भूपेश बघेल का तंज- शराब की जगह चखने पर बैन

यह भी पढ़ें : MP में महाकाल महालोक के बाद अब श्री पशुपतिनाथ लोक; जानिए क्या कुछ है खास, ऐसे प्लान कर सकते हैं ट्रिप