MP News: शिवराज सिंह चौहान का आरोप, देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं राहुल गांधी, बोले- 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'

Shivraj Singh Chouhan Latest Update: शिवराज सिंह ने राहुल गांधी द्वारा जाति जनगणना पर की गई टिप्पणियों की ओर इशारा करते हुए उन्हें देश के हितों के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी विदेश में भारत की आलोचना करते हैं और वोटों की खातिर जाति का मुद्दा उठाते हैं, जो राष्ट्रहित में नहीं है." शिवराज ने स्पष्ट किया कि उनकी और भाजपा की प्राथमिकता हमेशा से राष्ट्रीय एकता रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर देश को विभाजित करने का आरोप लगाया. शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी राजनीतिक लाभ के लिए समाज में भेदभाव को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि पहले राष्ट्र, फिर जाति. राहुल गांधी, आप कितना बांटेंगे?"

अखंडता को महत्व देने की कही बात

शिवराज ने अपने संबोधन में "जुड़ेंगे तो जीतेंगे" का नारा देते हुए भारत की एकता और समानता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि भारत एकता की भूमि है, जहां विभाजनकारी राजनीति के बजाय राष्ट्र की अखंडता को महत्व देना चाहिए. शिवराज का मानना है कि देश की प्रगति के लिए सभी जातियों और समुदायों का सहयोग आवश्यक है.

जाति जनगणना और राहुल गांधी पर निशाना

शिवराज सिंह ने राहुल गांधी द्वारा जाति जनगणना पर की गई टिप्पणियों की ओर इशारा करते हुए उन्हें देश के हितों के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी विदेश में भारत की आलोचना करते हैं और वोटों की खातिर जाति का मुद्दा उठाते हैं, जो राष्ट्रहित में नहीं है." शिवराज ने स्पष्ट किया कि उनकी और भाजपा की प्राथमिकता हमेशा से राष्ट्रीय एकता रही है.

"भाजपा सरकार का सामाजिक न्याय की दिशा में योगदान"

शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की है. उनका दावा है कि भाजपा का उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को समान अवसर प्रदान करना है.

Advertisement

झारखंड में भाजपा की जीत का किया दावा

झारखंड की राजनीति पर बोलते हुए शिवराज ने भाजपा की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बदलाव की लहर है, जिससे राज्य में भाजपा की डबल-इंजन सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-कांग्रेस गठबंधन पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता का भरोसा अब भाजपा पर है.

BJP जीत जाए... इसलिए कांग्रेस कर रही खास पूजा, जानें कहां का है मामला ?
 

झामुमो-कांग्रेस पर घुसपैठियों को बढ़ावा देने का आरोप

शिवराज सिंह चौहान ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर झारखंड में घुसपैठियों को समर्थन देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गठबंधन ने अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए बाहरी लोगों को बढ़ावा दिया, जो राज्य की सुरक्षा और संस्कृति के लिए हानिकारक है.

शिवराज सिंह चौहान ने "पहले राष्ट्र, फिर जाति" का आह्वान करते हुए कांग्रेस पर विभाजन की राजनीति का आरोप लगाया और भाजपा की नीति को राष्ट्रीय एकता और विकास का प्रतीक बताया.

Advertisement

Good News: बंद पड़ी ग्वालियर JC मिल श्रमिकों को चेहरे पर आई मुस्कान, जल्द मिलेगा बकाया भुगतान