Under-19 Women World Cup: इंदौर की आयुषी ने महिला वर्ल्ड कप में लहराया परचम, अभिभावकों ने बताया-इसलिए मिली सफलता

Women Under 19 World Cup: इंदौर जिले की आयुषी शुक्ला ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में न सिर्फ प्रदेश का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. उनके माता-पिता इससे काफी गर्ववानवित हैं और बेटी की कहानी एनडीटीवी के साथ शेयर किया. आइए आपको आयुषी की सफलता की कहानी बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंदौर की बेटी आयुषी ने वर्ल्ड कप में दिखाया शानदार प्रदर्शन

Indore News in Hindi: अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप (Under 19 Women World Cup 2025) में इस बार भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा. सभी मैच जीतते हुए ट्रॉफी भारत के खाते में आई. इस शानदार टूर्नामेंट ने सबका दिल जीत लिया. भारत के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए भी ये गर्व का पल रहा, क्योंकि प्रदेश की तीन लड़कियों ने इस बार टीम में अपनी जगह बनाई और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. इंदौर, ग्वालियर और भिंड से तीन लड़कियों ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया. 

इंदौर की बेटी ने वर्ल्ड कप में दिखाया शानदार प्रदर्शन

इंदौर का किया सिर गर्व से ऊंचा

इंदौर की आयुषी शुक्ला के अभिभावकों से एनडीटीवी ने चर्चा की और आयुषी के पूरे सफर को जाना. आयुषी के पिता लाल जी शुक्ला बताते हैं कि उनके घर में शुरुआत से क्रिकेट देखने का शौक रहा. वहीं, पूरे घर में खेल को प्रोत्साहित किया जाता था. उनका बड़ा बेटा खुद एक बॉक्सर है. पिता को क्रिकेट इतना पसंद था कि हमेशा इच्छा रही कि उनके घर से भी कोई भारतीय टीम में सेलेक्ट हो. बाकी क्रिकेटर्स की तरह अपने बच्चों को भी वह टीवी पर देख सके.  

ये भी पढ़ें :- Naxal Encounter: 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर

नौ साल की उम्र से किया प्रोत्साहित-आयुषी के पिता

आयुषी के सफर के बारे में बताते हुए उनके पिता ने कहा, 9 वर्ष की आयु से ही उन्होंने आयुषी को क्रिकेट खेलने भेजना शुरू कर दिया था. आयुषी के पैटर्न के बारे में उन्होंने बताया कि वह लेफ्टआर्म बैट्समैन अच्छी है और अभी विकेट भी अच्छे से संभाल रही है. आयुषी की मां ने बताया कि खेल के साथ पढ़ाई में भी आयुषी तेज रही है. शुरुआत में डर लगता था जब छोटी बच्ची इतनी दूर प्रैक्टिस के लिए जाती थी. लेकिन अब जब आयुषी के मैच टीवी पर दोहरा कर देखते हैं, तब गर्व महसूस होता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP के गुना में मुस्लिम महिला थानेदार के घर मकान मालिक ने हिंदू संगठन के नेताओं से कराया तोड़फोड़, यह वजह आई सामने