Tourists vehicle Accident: खड़े ट्रक से पर्यटकों की गाड़ी की भीषण टक्कर, एक की मौत, 12 घायल 

MP News: उमरिया में एक टूरिस्ट वाहन की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tourists vehicle Big Accident: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पर्यटकों की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई है. इसमें  एक महिला की मौत हो गई और वाहन में सवार 12 लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है, मामला उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरमबाबा के समीप का है. 

ट्रक से हुई भीषण टक्कर

रविवार की सुबह टूरिस्टों का तूफान वाहन खड़े ट्रक से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना में वाहन सवार एक महिला की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद चीख-पुकार मचने लगा. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. 

कोलकाता से घूमने आए थे

जानकारी के मुताबिक ये सभी टूरिस्ट कोलकाता के बताए जा रहे हैं, जो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी करके लौट कर उमरिया से खजुराहो जा रहे. तभी ये  सड़क हादसे का शिकार हो गए, घटना की जानकारी के बाद चंदिया थाना की पुलिस पहुंची और कार्यवाही में जुट गई है. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा.  

ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक... जहां पोस्टिंग वहां कर दिखाया कमाल, जानें इस युवा IAS अफसर के बारे में सबकुछ

Advertisement

ये भी पढे़ं देर रात SP अमित कुमार उतरे सड़कों पर, चाकू–शराब जब्त, सतर्क पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

Topics mentioned in this article