एमपी के इस जिले में इतने अधिकारियों के सामने बड़ा आर्थिक संकट!  जानें क्यों नहीं मिलेगा वेतन?

MP Government Employees : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के सरकारी कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट आ गया है. जिले के डीएम ने 33 अधिकारियों का वेतन रोक दिया है.जानें डीएम ने ऐसा क्यों किया है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एमपी के इस जिले में इतने अधिकारियों के सामने बड़ा आर्थिक संकट!  जानें क्यों नहीं मिलेगा वेतन?

Economic Crisis : यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं, अपनी जिम्मेदारियों और कार्य के प्रति लापरवाह हैं, तो आपका भी वेतन रोका जा सकता है. कार्य में लापरवाही के एक ऐसे ही मामले में उमरिया कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन ने जिले के 33 अधिकारियों का वेतन रोक दिया है. यह कोताही बरत रहे थे, सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में. प्राप्त शिकायतों में संतोषजनक समाधान न किए जाने पर कलेक्टर ने यह एक्शन लिया.

वेतन रोकने का आदेश जारी

कलेक्टर कायार्लय से जारी पत्र में कहा गया है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा लंबित शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं लिया जा रहा था. शिकायतों को बंद करने कई बार निर्देशित किया गया, जिससे नवंबर माह का वेतन रोकने का आदेश जारी हुआ हैं. उक्त 33 अफसरों की सूची में शिक्षा विभाग, बीटीआर, सामान्य वन मण्डल, चिकित्सा विभाग, पशु विभाग, जनपद पंचायत के अधिकारी  शामिल हैं.

लंबित समस्याओं की समीक्षा की

वहीं, इस मामले में धरणेंद्र जैन ने बताया कि जिले की समस्या को लेकर समय समय पर लंबित समस्याओं की समीक्षा की जाती है, फिर शासन के निर्देशानुसार रैंक सुधारने के लिए समय दिया गया, पर समय में भी उनके द्वारा किसी भी प्रकार की समस्याओं के निराकरण में रुचि न दिखने एवं हितग्राहियों की समस्या का निराकरण न करने पर नवंबर माह का वेतन स्थगित किया गया.

कार्रवाई में डॉ. एस.बी. मरावी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय उमरिया, डॉ. व्ही. के. जैन खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली, डॉ. निशांत सिंह परिहार खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर, डॉ. व्ही. एम. सिंह. चंदेल खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करकेली, पुष्पा सिंह वन परिक्षेत्राधिकारी बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व ताला शिवपाल सिंह मार्को वन परिक्षेत्राधिकारी बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व पनपथा (बफर), अर्पित मैराल वन परिक्षेत्राधिकारी बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व पतौर के नाम शामिल हैं.

Advertisement

इन पर भी हुई कार्रवाई

  • मुकेश कुमार अहिरवार वन परिक्षेत्राधिकारी बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मानपुर
  • दीपक राज प्रजापति वन परिक्षेत्राधिकारी बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मगधी
  • स्वस्ति जैन वन परिक्षेत्राधिकारी
  • बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व खितौली
  • राहुल किरार वन परिक्षेत्राधिकारी
  • बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व कल्लवाह
  • व्ही.एस. श्रीवास्तव वन परिक्षेत्राधिकारी बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व धमोखर आर.पी. त्रिपाठी
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, मानपुर
  • कन्हाई कुंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली
  • आर.एस. मरावी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी उमरिया राणा प्रताप सिंह खण्ड शिक्षा अधिकार विकासखण्ड पाली जगतराम मिथलेशखण्ड शिक्षा अधिकारी
  • विकासखण्ड करकेली पुन्नी बाई खण्ड शिक्षा अधिकार विकासखण्ड मानपुर
  • डॉ के. के. पाण्डेय उप. संचालक
  • पशुपालन विभाग उमरिया
  • संजीव बाथम विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी
  • कार्यालय विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी करकेली विपिन चंद्र आदर्श विकास खण्ड चिकित्सा
  • कार्यालय विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं.