Ujjain Rape Case में बड़ा खुलासा : MP की रहने वाली है पीड़िता, 24 सितंबर को दर्ज हुआ था गुमशुदगी मामला

Ujjain Rape Case Update : उज्जैन रेप कांड मामले में पीड़िता एमपी की ही रहने वाली है. पीड़िता 24 सितंबर को लापता हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
उज्जैन:

Ujjain Rape Case : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक राजधानी उज्जैन (Ujjain) में हुए रेप कांड (Girl Rape Case) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पीड़िता मध्यप्रदेश की ही रहने वाली है. पीड़िता अपने दादा और बड़े भाई के साथ रहती थी. 24 सितंबर को वह गुम हो गई थी.तलाश करने पर जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

घटना के 3 दिन बाद भी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

वहीं तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक असली गुनहगार तक नहीं पहुंच पाई है. पुलिस ने एक संदिग्ध ऑटो चालक (Suspicious Auto Driver) को हिरासत में लिया है, लेकिन उसके खिलाफ भी पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाए हैं. इसी वजह से पुलिस इस मामले में साफ जानकारी देने की स्थिति में नहीं है और कई बिंदुओं पर जांच का हवाला दे रही है. 

Advertisement

25 सितंबर को हुई थी ये घटना

सोमवार, 25 सितंबर की सुबह उज्जैन (Ujjain) से करीब 15 किलोमीटर दूर बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम (Dandi Ashram) के पास 12 वर्षीय नाबालिग लहू लुहान और नग्न हालत में पहुंची थी. उसकी स्थिति को देख आश्रम के एक आचार्य ने नाबालिग को गमछा पहनाया और इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग की हालत देखकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन पीड़िता की हालत गंभीर होने के बाद उसे इंदौर (Indore) रेफर कर दिया गया था. वहीं पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश में जुट गई है.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'महाकाल' की नगरी उज्जैन शर्मसार: 12 वर्षीय अर्धनग्न रेप पीड़िता लगाती रही गुहार,नहीं आया कोई मददगार

Topics mentioned in this article