विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2025

Chor Giroh: 10 लाख नकद और 5 लाख की ज्वेलरी, MP के इस चोर के पास से मिला इतना खजाना

Ujjain Chor Giroh: पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए, जिनकी पहचान पांड्या खेड़ी निवासी शाहरुख और गांधी नगर निवासी कुलदीप उर्फ फूफो के रूप में हुई. दोनों को पकड़ने के बाद पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल की.

Chor Giroh: 10 लाख नकद और 5 लाख की ज्वेलरी, MP के इस चोर के पास से मिला इतना खजाना

Chor Giroh News: चार दिन पहले उज्जैन (Ujjain) के निजातपुरा क्षेत्र में एक खाली व्यापारी के घर में हुई 15 लाख की चोरी का पुलिस (Ujjain Police) ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी में शामिल दो बदमाशों और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. इनसे 10 लाख रुपये की नकदी और 5 लाख के जेवरात बरामद किए गए हैं.

व्यापारी विपिन पाटनी अपने परिवार के साथ 3 जनवरी को इंदौर शादी में गए थे. इस दौरान बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 10 लाख रुपये और 5 लाख के गहने चुरा लिए. 4 जनवरी को परिवार के लौटने पर चोरी का पता चला और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए, जिनकी पहचान पांड्या खेड़ी निवासी शाहरुख और गांधी नगर निवासी कुलदीप उर्फ फूफो के रूप में हुई. दोनों को पकड़ने के बाद पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल की.

पत्नी भी शामिल

जांच में पता चला कि शाहरुख की पत्नी राधिका उर्फ मुस्कान चोरी के माल को ठिकाने लगाने में मदद करती थी. आरोपियों ने माल का बंटवारा किया था और जेवरात राधिका को बेचने के लिए दिए गए थे. पुलिस ने राधिका को भी गिरफ्तार कर लिया है.

अन्य चोरियों के भी मिले सुराग

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शाहरुख और कुलदीप आदतन अपराधी हैं. इनसे तीन अन्य चोरियों की जानकारी भी मिली है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य मामलों की जानकारी हासिल की जा सके.

एसपी ने पुलिस टीम के लिए घोषित किए 20 हजार रुपये के इनाम

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका के लिए 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. एसपी शर्मा ने बताया कि एएसपी नितेश भार्गव के नेतृत्व में गठित टीम ने तेजी से जांच कर चोरी का खुलासा किया. चोरों को पकड़ने वाली टीम में जो अधिकारी शामिल थे, उनके नाम इस प्रकार हैं. ओपी मिश्रा (सीएसपी), डीबीएस तोमर ( टीआई), गोपाल सिंह राठौर ( एसआई ) सतीश वासनिक (प्रआ), व पुलिसकर्मी राहुल गुजराती , दिनेश चौहान, मनीष कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, अश्विनी पाठक, आशा बर्वे है.

यह भी पढ़ेंं- 50 बुलडोज़र और 500 अधिकारियों को आता देख टूट पड़े कब्जाधारी, अब कोर्ट ने भेजा जेल

एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों से कुल 15 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है. चोरी का माल ठिकाने लगाने में शामिल महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इलाके हुई चोरी की अन्य घटनाओं की भी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- Biggest Digital Arrest: 32 दिनों तक साइबर ठगों ने रखा डिजिटल अरेस्ट, घर बेचकर दिए 71 लाख, फिर छूटे BSF इंस्पेक्टर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close