दोस्ती में मिला धोखा! साथ घूमने गए और चलती कार में नाबालिग से कर दिया गैंगरेप, एक गिरफ्तार 

MP Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में तीन युवकों ने मिलाकर अपनी नाबालिग दोस्त का चलती कार में गैंगरेप कर दिया। इन आरोपों के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ujjain Gangrape Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक किशोरी से तीन युवकों ने चलती कार में दुष्कर्म कर दिया. उसके बाद उसे सुनसान रोड पर छोड़ दिया. अपहरण और गैंगरेप के इस मामले में चिमनगंज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी.

ये है मामला 

पुलिस रिकॉर्ड अनुसार आगर रोड़ निवासी 16 साल की किशोरी ने अहमद नगर कालोनी निवासी साहिल, समीर और शकील के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है. किशोरी ने बताया कि समीर और साहिल से उसकी दोस्ती थी. दोनों उसे तीन दिन पहले बहला फुसलाकर घुमाने के बहाने कार से मंगलनाथ रोड ले गए और कार में रेप  कर दिया. उनके साथ शाहिद भी था.

यही नहीं तीनों उसे दो दिन घुमाकर रेप करते रहे ओर फिर शनिवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास छोड़ गए. किशोरी के बयान के बाद पुलिस ने मामले में साहिल को पकड़ लिया, लेकिन समीर और शाहिद अब तक गिरफ्त में नहीं आ सके.

ये भी पढ़ें 

ऐसे हुई थी लापता

दरअसल किशोरी 28 नवंबर को लापता हो गई थी. काफी तलाशने पर भी किशोरी के नहीं मिलने पर परिजनों ने 29 नवंबर को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चिमन गंज थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था. पुलिस उसे खोज रही थी इसी बीच 30 नवंबर को किशोरी परिजनों के साथ थाने पहुंची.

ये भी पढ़ें Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर तड़तड़ाई गोलियां, जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर

गुमशुदगी से रेप में बदला मामला 

सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि लौटने के बाद किशोरी ने दोस्तों पर धोखे से ले जाकर कार में रेप करने का आरोप लगाया है. मामले में साहिल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रहे हैं. पीड़िता काफी सहमी हुई है. इसलिए अभी पूरी बात सामने नहीं आई है. सोमवार को पीड़िता के कोर्ट में धारा 164 मे बयान होने के बाद मामले में रेप की धारा बढ़ाई जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP हाईकोर्ट का आदेश : तुरंत घोषित करें 10वीं- 12वीं के परिणाम, प्रभावित छात्र को 5,000 रुपये क्षतिपूर्ति भी दें

Topics mentioned in this article