रतलाम में बड़ा हादसा: निर्माण के दौरान धंसा कुआं, दो कामगार दबे; देर रात बचाव कार्य जारी

Ratlam Hindi News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक हादसा हो गया. कच्चे कुएं को पक्का करने का निर्माण चल रहा था. इस दौरान वह धंस गया, जिसमें दो कामगार दब गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर.

Madhya Pradesh News: रतलाम जिले के जावरा तहसील अंतर्गत गड़गड़िया गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. गांव में स्थित एक कच्चा कुआं, जिसे पक्का किया जा रहा था, अचानक धंस गया. हादसे के वक्त कुल पांच मजदूर कुएं में काम कर रहे थे, जिनमें से दो मजदूर मलबे में दब गए, जबकि तीन ने किसी तरह जान बचाई.

जानकारी के अनुसार, यह कुआं गांव के पूर्व सरपंच का बताया जा रहा है. रविवार को मजदूर इसकी मरम्मत कर रहे थे, उसी दौरान मिट्टी धंसने से पूरा कुआं बैठ गया. हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

राहत-बचाव कार्य जारी

सूचना मिलते ही जावरा आई थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गए. मलबा हटाने का कार्य तेजी से जारी है. ग्रामीण भी प्रशासन की सहायता में लगे हुए हैं.

बारिश बनी बाधा, जेसीबी नहीं पहुंची, पोकलेन बुलाई

घटना स्थल खेतों के बीच होने और हाल ही में हुई बारिश के चलते वहां कीचड़ जमा हो गया, जिससे जेसीबी मशीन मौके तक नहीं पहुंच पाई. इसके बाद प्रशासन ने पोकलेन मशीन बुलवाई है, जो फिलहाल राहत कार्य में जुटी हैय

Advertisement

सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी?

प्रारंभिक तौर पर यह मामला कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने का नजर आ रहा है. हादसे के वक्त मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कुएं में काम कर रहे थे. फिलहाल कुएं में दबे मजदूरों की पहचान और स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. जिले के प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- किसान से रिश्वत मांग रहा था पटवारी, लोकायुक्त ने 8000 लेते समय रंगेहाथों दबोचा

Topics mentioned in this article