डिलीवरी के लिए पत्नी को लेकर जा रहे पति और साढ़ू की हादसे में मौत, घायल महिला ने बच्चे को दिया जन्म

Bhopal Road Accident: एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल जा रहा था, लेकिन हादसे में उस शख्स और उसके साढ़ू की मौत हो गई. वहीं, घायल अवस्था में पत्नी ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal Accident: राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक शख्स अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए अस्पताल ले जा रहा था. तभी उसकी कार बिजली के खंबे से टकरा गई. इसमें पति और उसके साढ़ू के भाई की मौत हो गई. घायल अवस्था में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा हलालपुर बस स्टेंड के पास हुआ है. कार में सवार महेंद्र ने अपनी पत्नी को हमीदिया अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था, लेकन प्रसव पीड़ा ज्यादा होने के चलते उसने दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया.

दूसरे अस्पताल ले जा रहा था पति

वह पत्नी को अस्पताल से लेकर दूसरे अस्पताल के लिए निकल गया. उसके साथ कार में पत्नी, साढ़ू के भाई सतीश के अलावा दो और लोग सवार थे. कार महेंद्र चला रहा था. जल्दी अस्पताल पहुंचने के चक्कर में वह कार तेज रफ्तार में चला रहा था.

हादसे के बाद दिया बच्चे को जन्म

जब वह हलालपुर बस स्टैंड के पास पहुंचा तो कार खंबे स टकरा गई. महेंद्र और साढ़ू की मौत हो गई. हादसे में घायल अन्य तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराई पत्नी बबली ने बच्चे को जन्म दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भोपाल के VVIP इलाके भी सुरक्षित नहीं, IAS अफसर के घर में घुसा चोर और...

Topics mentioned in this article