MP के नक्सल प्रभावित इलाके में दो बसें जलकर हुईं राख, जानिए घटना पर क्या बोली पुलिस

Balaghat Naxalite Affected Area: मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में दो बसें जलकर खाक हो गईं. यह घटना रूपझर थाना क्षेत्र के उकवा इलाके में बुधवार देर रात करीब ढाई बजे हुई, जब दोनों बसें खाली थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर.

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट (Balaghat) जिले में दो बसों में अचानक आग लग गई, जिससे वह जलकर राख हो गईं. इस दौरान आग बुझाने का मौका ही नहीं मिला. बसों में आग बुधवार देर रात लगी. गनीमत रही कि दोनों बसें खाली थीं.

उकवा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल सिंह ने बताया कि यह घटना जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के उकवा इलाके में देर रात करीब ढाई बजे हुई. यह इलाका छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है.

सभी पहलुओं पर हो रही जांच

इस घटना में नक्सलियों की भूमिका की आशंका के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल पर एक खदान के पास खड़ी दो निजी बस में आग लग गई.

आग किसी ने लगाई या खुद लगी?

अधिकारी ने बताया कि वहां के एक चौकीदार द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. इस बात की जांच की जा रही है कि इन बस में आग किसी ने लगाई या किसी अन्य कारण से आग लगी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि बस मालिक सूरज अग्रवाल और उसके बेटे संतोष अग्रवाल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में 14 जून को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- मिलावटी सामान बेचने वालों से सावधान, दूध गर्म किया तो बन गया रूमाल; फूड विभाग ने डेरी प्रोडक्ट के लिए सैंपल

Advertisement