Trisha Tawde: त्रिशा तावड़े ने PM मोदी के हाथों पाया सम्मान, ITI में क्‍या इतिहास रचा?

Trisha Tawde ITI Betul Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की बैतूल जिले की छात्रा त्रिशा तावड़े ने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय मेरिट सूची में नाम दर्ज किया. प्रधानमंत्री मोदी ने 4 अक्टूबर 2025 को उन्हें विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सम्मानित किया. आईटीआई बैतूल में महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनके तहत छात्राएं देश-विदेश में रोजगार के अवसर प्राप्त कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Trisha Tawde ITI Betul Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई की छात्रा कुमारी त्रिशा तावड़े ने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 अक्टूबर 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में त्रिशा तावड़े को सम्मानित किया.

इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम सेतु (प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई) सहित अन्य युवा शिक्षा और कौशल विकास योजनाओं का शुभारंभ भी किया.

उल्लेखनीय प्रदर्शन

त्रिशा ने सेंट्रल जोन में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 1200 में से 1187 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया. वह इस मेरिट सूची में स्थान पाने वाली मध्यप्रदेश की एकमात्र छात्रा हैं, जिन्होंने बैतूल जिले और राज्य को गौरवान्वित किया.

पारिवारिक पृष्ठभूमि

त्रिशा तावड़े बैतूल के ग्राम भड़ूस के एक संघर्षशील परिवार से हैं. उनके पिता अजय तावड़े बस ड्राइवर हैं और माता सुशीला तावड़े गृहिणी. उनकी बहन कु. एकता तावड़े भी एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल की टॉपर रह चुकी हैं और वर्तमान में रेलवे में अप्रेंटिस के रूप में कार्यरत हैं.

Advertisement
संस्थान की अन्य उपलब्धियां

संस्था प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2024-25 में मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर ट्रेड में छात्र अरविंद कुमरे ने पुरुष वर्ग में और छात्रा कु. निकिता तावड़े ने महिला वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

छात्राओं की उन्नति के लिए प्रयास

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप महिला आईटीआई बैतूल में छात्राओं की उन्नति और कौशल प्रशिक्षण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. हुनर पहल के तहत महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं.

Advertisement

प्रत्येक ट्रेड की प्रशिक्षणार्थी को 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें कम्युनिकेशन स्किल, सॉफ्ट स्किल, इंग्लिश स्पीकिंग, हार्टफुलनेस ध्यान प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास शिविर, योग एवं कराटे प्रशिक्षण शामिल हैं.

अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण

वाधवानी फाउंडेशन के साथ MOU के तहत व्यक्तित्व विकास एवं यूएनएफए के तहत जीवन कौशल प्रशिक्षण, ड्यूलिंगो एप के माध्यम से जर्मन, फ्रेंच और इटालियन भाषाओं का प्रशिक्षण, और प्रोजेक्ट कोड पहल के माध्यम से कोडिंग डिकोडिंग का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है.

Advertisement

बैतूल कलेक्टर ने क‍िया सम्मान

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने त्रिशा को पुष्प गुच्छ और मिठाई देकर सम्मानित किया. कलेक्टर ने माता-पिता, आईटीआई स्टाफ और प्रशिक्षकों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने महिला सशक्तिकरण और रोजगार प्रदान करने के लिए आईटीआई की पहल को भी सराहा.

अन्य सराहनीय उपलब्धियां

सत्र 22-23 में छात्रा कुमारी खुशबू पवार ने वर्ल्ड स्किल कंपटीशन में राष्ट्रीय स्तर पर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. सत्र 21-22 में रवि कुमरे (फ्लोरीकल्चर ट्रेड) और सत्र 22-23 में कुमारी अंकिता मसाने ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

संस्थान प्लेसमेंट ऑफिसर विवेक दायमा ने बताया कि पिछले वर्ष 85 से अधिक छात्राएं बेंगलुरु, हैदराबाद और भोपाल में विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए गई हैं. इस वर्ष भी 45 छात्राएं टाटा इलेक्ट्रॉनिक होसुर, तमिलनाडु और 9 छात्राएं प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर में रोजगार हेतु भेजी गई हैं. 

यह भी पढ़ें- Amit Shah Bastar Speech: बस्तर में नक्सलियों को अमित शाह की दो टूक, बोले-पहले हिंसा छोड़ो तभी होगी बात

Topics mentioned in this article