कुदरत का करिश्मा! महिला ने एक साथ तीन बेटियों को दिया जन्म, डॉक्टर्स बोले- सभी स्वस्थ हैं

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक महिला ने एक साथ three daughters को जन्म दिया, जिसे डॉक्टरों ने rare multiple birth बताया. निजी जैन हॉस्पिटल में हुई यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Triplets Birth in Madhya Pradesh: बड़वानी जिले से एक दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है. यहां जैन हॉस्पिटल में एक महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक, मां और तीनों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं. यह खुशखबरी सुनते ही परिवार के साथ-साथ पूरा अस्पताल खुशी से झूम उठा. यह घटना जिलेभर में चर्चा का विषय बन गई है.

एक साथ गूंजी तीन बच्चियों की किलकारी

राजपुर निवासी सुमरिया काजी, पति अरबाज काजी को जब प्रसव पीड़ा हुई, तो परिजनों ने तुरंत उन्हें बड़वानी के निजी जैन हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे डॉक्टरों ने उनकी सामान्य डिलीवरी की तैयारी शुरू की. लेकिन जैसे ही प्रसव हुआ, डॉक्टरों ने देखा कि एक नहीं, बल्कि तीन नवजात बच्चियों ने जन्म लिया. इस नजारे को देखकर अस्पताल का पूरा स्टाफ हैरान और खुश दोनों हो गया.

डॉक्टर भी रह गए दंग

जैन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि एक साथ तीन बच्चों का जन्म होना काफी दुर्लभ मामला होता है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. डॉक्टरों ने यह भी कहा कि तीनों बच्चियों का वजन सामान्य है और फिलहाल किसी को भी किसी तरह की चिकित्सीय समस्या नहीं है. मां और तीनों बच्चियों को निगरानी में रखा गया है, लेकिन सभी की स्थिति स्थिर है.

ये भी पढ़ें- NDTV से CM मोहन यादव की बेबाक बातचीत: 'नरभसा गये हैं' पर हंसे, अनंत सिंह पर बोले- गलती की है तो...

Advertisement

खुशियों से झूम उठा परिवार

तीनों बेटियों के जन्म से सुमरिया और अरबाज के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजनों ने कहा कि यह हमारे लिए ईश्वर का आशीर्वाद है. तीनों बच्चियों को देखकर परिवार के सदस्य भावुक हो उठे. अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज और स्टाफ भी इस खुशखबरी से बेहद प्रसन्न नजर आए.

इलाके में बनी चर्चा का विषय

जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, आसपास के लोग अस्पताल पहुंचकर नवजात बच्चियों को देखने आने लगे. हर कोई इस घटना को ‘कुदरत का करिश्मा' बता रहा है. डॉक्टरों ने भी परिवार को शुभकामनाएं दीं और तीनों बच्चियों के स्वस्थ भविष्य की कामना की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Bulldozer Action: इंदौर में 140 मकानों पर चला बुलडोजर, नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई, जानें क्यों तोड़े घर