Dhar Accident : मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत बुधवार को एक डंपर चालक ने बाइक सवार आदिवासी युवक बुरी कुचला दिया है. इस दौरान युवक डंपर में फंस गया. कुछ दूर तक पीड़ा से कराहता हुआ सड़क पर घसिटता रहा. इसके कुछ देर बाद बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जिसके बाद मौके स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह (हनी) बघेल ने, प्रशासन पर आरोप लगाया की आए दिन अवैध रेत खनन माफियाओं द्वारा, बिना रॉयल्टी और ओवरलोड वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती हैं. फिर भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता. इस दौरान समाज के लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया.
'शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई'
वहीं, MLA ने कहा- कई बार मैने इन अवैध रेत खनन माफियाओं के खिलाफ आवेदन भी दिया. मगर कार्रवाई नहीं होने के चलते आज एक गरीब मजदूर बाइक सवार की मौत हो गई. कई बार आवेदन ज्ञापन और समझाइश के बाद भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते मुझे मजबूरन अब धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा, जिसमें पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी.
'गिट्टी निकालने का काम जोरों पर है'
कुक्षी विधानसभा में रोजा,गिरवानिया और मोगरा में भी गिट्टी फैक्ट्रियों से अवैध प्रकार से गिट्टी निकालने का काम जोरों पर है. अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते सरेआम अवैध कारोबार चल रहे हैं, जिसमें आदिवासी समाज पिस रहा है.
ये भी पढ़ें- 30 दिन बाद नहीं मिली चोरी हुई भैंस, तो पड़वा लेकर SP ऑफिस पहुंच गया किसान, कहा-' इसे आप ही पालो'
आदिवासी समाज में गुस्सा
वहीं, परिवहन की जा रही गिट्टी और रेत के अवैध डंपरों पर रोक लगाने संबंधित पुलिस महानिदेशक भोपाल और पुलिस अधीक्षक धार के नाम, एसडीओपी कुक्षी को, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं, बेडवाल्या के आदिवासी समाज ने ज्ञापन सौंपा है. कुक्षी विधायक ने कार्रवाई नहीं होने पर, आदिवासी समाज के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें- SSC GD कांस्टेबल परीक्षा में धरा गया मुन्नाभाई, 50 हजार में तय हुआ था सौदा, असली-नकली दोनों गिरफ्तार