विज्ञापन

Train Canceled: अगर आप इस रूट से रेल यात्रा करने का बना रहे हैं मन, तो हो जाएं सावधान, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Train Canceled List: भारतीय रेल ने अगले कुछ दिनों तक रद्द और रूट डायवर्ड किए गए ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. इसके मुताबिक, 27 सितम्बर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा क्‍लोन स्पेशल रद्द रहेंगी. वहीं, 30 सितंबर को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा अहमदाबाद क्लोन स्पेशल भी निरस्त रहेंगी.

Train Canceled: अगर आप इस रूट से रेल यात्रा करने का बना रहे हैं मन, तो हो जाएं सावधान, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Train Canceled Today: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्‍या कैंट-अकबरपुर-जाफराबाद खंड में शाहगंज स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी. प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है.

 ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  1. 27 सितम्बर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा क्‍लोन स्पेशल रद्द रहेंगी. वहीं, 30 सितंबर को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा अहमदाबाद क्लोन स्पेशल मार्ग भी निरस्त रहेंगी.
  2. इन ट्रेनों के बदले गए रूट 

  3. 23 एवं 30 सितंबर को गुवाहाटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस वाया जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलगी.इस दौरान अयोध्‍या कैंट एवं अकबरपुर नहीं जाएगी.
     
  4. 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस वाया जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ तक चलगी. इस दौरान अयोध्‍या कैंट नहीं जाएगी.
     
  5. 28 सितंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया लखनऊ -सुल्तानपुर- जाफराबाद चलेगी. इस दौरान अयोध्‍या कैंट,  अकबरपुर एवं जौनपुर स्टेशन नहीं जाएगी. 
     
  6. 22, 25 एवं 27 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन दरियाबाद, रुदौली, सोहावल, अयोध्‍या कैंट,अयोध्या, गोसाईगंज, अकबरपुर,मालीपुर, शाहगंज,खोरासन रोड, आजमगढ़, मोहम्मदाबाद, मऊ, रोसड़ा, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशन नहीं जाएगी.
     
  7. 23 दिसंबर से 05 अक्टूबर तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन दरियाबाद, रुदौली, सोहावल, अयोध्‍या कैंट, अयोध्या,गोसाईगंज, अकबरपुर, मालीपुर,शाहगंज,खोरासन रोड, आजमगढ़,मोहम्मदाबाद, मऊ, रोसड़ा,बलिया और सुरेमनपुर स्टेशन नहीं जाएगी.
     
  8. 23 सितंबर को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती क्‍लोन स्पेशल वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी चलेगी.इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज एवं अयोध्‍या कैंट स्टेशन नहीं जाएगी.
     
  9. 27 सितंबर एवं  02 अक्टूबर को सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज आजमगढ़, मऊ और बलिया स्टेशन नहीं जाएगी.
     
  10. 22 एवं 29 सितंबर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या  19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया छपरा- गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज आजमगढ़, मऊ और बलिया स्टेशन नहीं जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Madhya Pradesh: चित्रकूट के एक ऐसे अद्भुत शिल्पकार, जिन्होंने 10×4 की नाव में समाहित कर दिया राम वन गमन का पूरा सार
Train Canceled: अगर आप इस रूट से रेल यात्रा करने का बना रहे हैं मन, तो हो जाएं सावधान, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
Fake doctor took life of young man in Dhar truth came out bad situation of health department
Next Article
पहले झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली युवक की जान, फिर पोस्टमार्टम रूम में शव को कुतर रहे चूहे
Close