MP News in Hindi : भिंड ज़िले में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो मासूम बहन-भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है. हादसे के शिकार सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे और एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. बताया जा रहा है कि ग्वालियर के गंगा सिंह जाटव अपने रिश्तेदारों के साथ बेटी के घर पिपाहाड़ा गांव पहुंचे थे. सोमवार को सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली की गति बहुत तेज थी. अचानक एक मोड़ पर ट्रॉली का नक्का टूट गया, जिससे ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर खेत में जा गिरा.
2 मासूमों की मौत
हादसे में गंगा सिंह जाटव के 5 साल के बेटे आदित्य और 9 साल की बेटी नंदनी की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पत्नी संतोषी जाटव सहित ममता, नहार सिंह, सीमा और नीतेश घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें :
• जबलपुर में मजदूर की मौत, काम करते-करते टूट गई क्रेन, नीचे फंसने से हुआ हादसा
• Accident : दमोह में ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर 7 की दर्दनाक मौत
घायलों का इलाज जारी
सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली की तेज रफ्तार और तकनीकी खराबी इस हादसे की वजह बनी. पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
• खरगोन में बड़ा हादसा ! नहर में अचानक गिरी कार, 2 घंटे बाद लोगों की पड़ी नज़र