Bhopal Traffic Diversion: भोपाल में सोमवार यानी 24 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) की शुरुआत हो रही है. इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे. समिट में वीवीआईपी के साथ ही उद्योगपति भी शामिल होंगे. इस वजह से सुरक्षा के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन (GIS Trraffic Diversion) किया गया है, जिस कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सहूलियल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है. बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS, जीआईएस) 25 फरवरी तक चलेगा.
24 फरवरी को ट्रैफिक डायवर्जन (Bhopal Route Diversion)
पीएम मोदी सोमवार को सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय GIS समिट में रहेंगे. इस वजह से राजभवन, पुराना मछलीघर, केएन प्रधान तिराहा से प्रोफेसर कॉलोनी, पॉलीटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, भारत भवन, बोट क्लब इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा. पुराने भोपाल से नए भोपाल आने-जाने वाले वाहन चालक पॉलिटेक्निक चौराहा के स्थान पर रेतघाट, मोती मस्जिद, बुधवारा, तलैया,लाल परेड ग्राउंड, कन्ट्रोल रूम, रोशनपुरा मार्ग का प्रयोग करें. इसके अलावा स्कूल वाहनों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है. साथ ही शहर में आने-जाने के लिए अतिरिक्त समय निकालकर घर से बाहर निकलने की भी अपील की है.
पीएम मोदी सुबह करेंगे जीआईएस का शुभारंभ (PM Modi Inaugurates GIS)
पीएम मोदी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस, GIS) का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी (PM Modi) भोपाल में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. इस वजह से भोपाल और संग्रहालय में सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत की गई है. इस शिखर सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी, भारत के 300 से अधिक प्रमुख उद्योग नेता और नीति निर्माता भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- Global Investor Summit: भोपाल में GIS का शुभारंभ करेंगे PM मोदी, थ्री लेयर में सुरक्षा-व्यवस्था; CM ने की समीक्षा