Sanwer Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर के पास सांवेर में सोमवार देर शाम को सड़क हादसे की खबर है. सांवेर में चंद्रवतीगंज के पास हुए सड़क हादसे में 25 से 27 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही हैं. हादसे में दो महिलाओं समेत 3 की मौत भी हुई. पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल सांवेर पहुंचाया है. सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर अरविंदो अस्पताल और एमवाय अस्पताल को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.
सांवेर के चंद्रावतीगंज थाना पुलिस के अनुसार ग्राम रतन खेड़ी से कुछ मजदूर खेतों में काम करके वापस अपने घर ट्रैक्टर ट्राली से बीबी खेड़ी व हरिया खेड़ी जा रहे थे. मजदूरों को लेकर वापस जाते समय ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बीबी खेड़ी व रतन खेड़ी के बीच में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से लगभग 25 से 27 सवार मजदूर घायल हो गए है. शेष घायलों को तत्काल सावेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया.
हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. मरने वालों में 14 वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है. सांवेर तहसील में हुए एक्सीडेंट में प्रभावितों से मिलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भोपाल से रवाना हुए हैं. सरकार ने मृतकों के परिवार वालों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है.