Top Event In MP-Chhattisgarh: दीक्षांत समारोह में एमसीयू आएंगे उप-राष्ट्रपति, जशपुर में परिवर्तन यात्रा शुरु करेंगे नड्‌डा, जानें आज की खास इवेंट

आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने के लिए छत्तीसगढ़ के जशपुर में रहेंगे. इंदौर में फराह खान फिक्की के कार्यक्रम में आ रही हैं, तो वहीं आज सुकमा में प्लेसमेंट कैंप चलेगा. आइये जानते हैं शुक्रवार, 15 सितंबर को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में होने वाले टॉप इवेंट के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़:

आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने के लिए छत्तीसगढ़ के जशपुर में रहेंगे. इंदौर में फराह खान फिक्की के कार्यक्रम में आ रही हैं, तो वहीं आज सुकमा में प्लेसमेंट कैंप चलेगा. आइये जानते हैं शुक्रवार, 15 सितंबर को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में होने वाले टॉप इवेंट के बारे में.

1. उपराष्ट्रपति का भोपाल दौरा

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्य प्रदेश के भोपाल दौरे पर रहेंगे. इस समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति विश्वविद्यालय के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

2. जशपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्‌डा परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के जशपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह बीजेपी की तरफ से दूसरी परिवर्तन यात्रा है इससे पहले दंतेवाड़ा से भी एक यात्रा निकल चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP : PM मोदी का I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना, बोले- ''घमंडिया गठबंधन सनातन को खंड-खंड करना चाहता है"

3. खेलो MP यूथ गेम्स 2023 आज से शुरु

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि "खेलो इण्डिया यूथ गेम्स" की तर्ज पर मध्यप्रदेश में "खेलो एमपी यूथ गेम्स" का आयोजन किया जाएगा. उसी घोषण पर अमल करते हुए आज से खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों के विकासखण्डों में किया जाएगा. यूथ गेम्स 4 चरणों ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा. ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन 15 से 20 सितंबर के बीच किया जाएगा. तो वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता 21 से 25 सितंबर, संभाग स्तरीय 26 से 30 सितंबर और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 1 से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा. राज्य स्तर पर प्रदेश के 8 संभाग भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन एवं शहडोल की टीमें हिस्सा लेंगी.

Advertisement

4. 10वां भोपाल विज्ञान मेला बीएचईएल दशहरा मैदान आज से

म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में 10वां भोपाल विज्ञान मेला बीएचईएल दशहरा मैदान में 15 से 18 सितम्बर  तक चलेगा. इस वर्ष का भोपाल विज्ञान मेला "साइंस, टेक्नालॉजी एवं इनोवेशन अमृतकाल" थीम पर  है. इस मेले में देश के शीर्ष वैज्ञानिक चन्द्रयान- 3 के मिशन डायरेक्टर डॉ. पी. वीरामुथुवेल, इसरो बैंगलूरू, वन्दे भारत के चीफ आर्किटेक्ट श्री सुधांशु मनी के साथ ही एम्स दिल्ली की डॉ. रमा जयासुंदर को भी विज्ञान प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.

5. इंदौर : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तीन साल पूरे होने पर बड़ा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाय) के क्रियान्वयन के तीन साल पूरे होने पर मत्स्य पालन विभाग भारत सरकार द्वारा 15 सितंबर को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट शामिल होंगे.

6. उज्जैन : बोलियों पर आधारित तीन दिवसीय नाट्य समारोह की शुरुआत

कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में शहर की रंग संस्था कल चौपाल द्वारा 15 से 17 सितंबर तक मध्यप्रदेश की जनपदीय बोलियों पर आधारित तीन दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रतिदिन शाम 7 बजे से नाट्य प्रस्तुतियां होंगी. इस तीन दिवसीय नाट्य समारोह के प्रथम दिवस 15 सितंबर को गुरु रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित नाटक डाक घर की प्रस्तुति मनोज कुमार मिश्रा के निर्देशन में मंडप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र, रीवा के कलाकारों द्वारा दी जाएगी.

7. राजनंदगांव में दही हांडी

राजनंदगांव के चिखली चौक में हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता शाम 5 बजे से शुरू होगी.

8. सुकमा में प्लेसमेंट शिविर का आयोजन

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा में 15 सितंबर को सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा. इस कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक कप्स्टोन फैसिलीटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के माध्यम से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लिए 575 पदों पर पुरूष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. जिनमें सिक्योरिटी गार्ड के 530 पदों में तथा सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 45 पदों में नियुक्ति दी जाएगी. इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ ले सकते हैं.


9. ग्वालियर में अभियंता दिवस मनाया जाएगा

आज ग्वालियर में पुराना आरटीओ कार्यालय के पास शाम 6 बजे अभियंता संघ द्वारा अभियंता दिवस मनाया जाएगा. वहीं कला वीथिका पड़ाव में संभागीय चित्रकला और मूर्तिकला का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग की इकाई पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर रागीय कीर्तन समागम एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

10. फराह खान फिक्की के कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए इंदौर में

महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए फिक्की फ्लो इंदौर चैप्टर आज मेगा इवेंट कर रहा है. इस इवेंट में 100 से अधिक महिलाएं अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करेंगी. इस कार्यक्रम की शुरुआत फिल्म डायरेक्टर फराह खान करेंगी.

यह भी पढ़ें : "छत्तीसगढ़ देश का पावर हाउस , इसके विकास से देश का विकास होगा"- PM मोदी