मध्य प्रदेश में पुलिस ने हिरासत में लिया भाजपा नेता, जानिए क्या है मामला

Tikamgarh News: टीकमगढ़ पुलिस ने भाजपा नेता को हिरासत में लिया है. भाजपा नेता के होटल में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिस मामले में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tikamgarh Police: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता  सजंय यादव उर्फ संजू को हिरासत में लिया है. टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस नेता को तब पकड़ा, जब वो एसपी ऑफिस से अपने घर जा रहे थे. जैसे ही संजू अपनी गाड़ी में बैठने वाले थे, तभी कोटवली टीआई पंकज शर्मा ने उनको हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गए.

संजू यादव के होटल कान्हा पेलेस में कुछ दिनों पहिले एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस पर पुलिस ने दो लोगों पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. इसी को लेकर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता होटल मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे मामले में पूछताछ कर रही है.

पार्टी ने किया निष्कासित

जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत को संजू यादव के हिरासत में लिए जाने का पता चला तो उन्हें पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया.

ये भी पढ़ें- BPL Card Scam: अब मध्य प्रदेश में बीपीएल कार्ड घोटाला, 5-10 हजार रुपए लेकर बनाए गए सैकड़ों फर्जी कार्ड बरामद

Advertisement
Topics mentioned in this article