भतीजों ने बुजुर्ग को बीच रोड पर जमकर पीटा, निकलती रही चीखें, नहीं आया कोई बचाने; गई जान

Tikamgarh Crime News: भतीजों ने बुजुर्ग की पीटकर हत्या कर दी. आरोपी बीच रोड पर ही उन्हें अधमरा छोड़कर भाग गए थे. वह चिल्लाते रहे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: टीकमगढ़ जिले में पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते एक बुजुर्ग की बीच सड़क पर डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या (Old Man Death) कर दी. जब बुजुर्ग को पीटा जा रहा था तो वह चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की. हत्यारोपी उन्हें निर्दयी तरीके से पीटते रहे. हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि बुजुर्ग के भतीजे ही बताए जा रहे हैं.

टीकमगढ़ (Tikamgarh News) जिले के बल्देवगढ़ थाने के सूरजपुर गांव के गोरे लाल लोधी (62) खरगापुर से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बुजुर्ग के भतीजे और कुछ लोग मिल गए. भतीजे रविंद और खलक ने अपने साथियों के साथ बुजुर्ग को बीच रास्ते में ही पीटना शुरू कर दिया.

बीच रोड पर बेरहमी से की पिटाई

रोड पर रोककर रविन्द ओर खलक सहित अन्य लोगों ने इनको बीच सड़क पर पटक कर डंडों से बेरहमी से पिटाई कर डाली. एक के पास पेड़ का मोटा तना था, जिससे बुजुर्ग को पीटा. आरोपी उन्हें अधमरा छोड़कर भाग गए.

अस्पताल में दो दिन बाद तोड़ा दम

जब उनके परिजनों को घटना के बारे में पता चला तो वो उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. जिला अस्पताल में उनका दो दिन उपचार चला, लेकिन बाद में मौत हो गई. पुलिस ने घटना के वायरल वीडियो के आधार पर उनके दो भतीजो पर हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पति ने लगाई फांसी, पत्नी देखती रही मौत का तमाशा; अब दो साल के बेटे संग पहुंची जेल

Topics mentioned in this article