Fake Video: मेटरनिटी वार्ड से वायरल हुआ था महिला का वीडियो, जिला प्रशासन ने बताया झूठा तो महिला ने बताई सच्चाई

Police Action on Fake Video: टीकमगढ़ जिला अस्पताल से वायरल वीडियो को लेकर जिला प्रशासन ने सफाई दी है. इसके बाद अस्पताल में भर्ती महिला ने भी इसपर अपनी बात रखी है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीकमगढ़ अस्पताल से महिला का वीडियो हुआ वायरल

Tikamgarh Police Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड (Maternity Ward) के बाहर लेटी एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था. इसको लेकर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे टीकमगढ़ एसडीएम (Tikamgarh SDM) लोकेंद्र सिंह सरल का कहना रहा कि इस महिला को सुबह ही भर्ती कर पलंग दे दिया गया था. वह बिजली जाने के बाद बेचैनी होने पर बाहर टहलने निकल गई थी और थकने पर जमीन पर लेट गई थी. इसी का वीडियो वायलर किया गया था.

क्या था पूरा मामला?

कुछ दिनों पहले टीकमगढ़ जिला अस्पताल से एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक महिला अस्पताल के बाहर गेट के पास जमीन पर लेटी थी. उसके साथ वाली महिला ने कहा था कि उसे पलंग नहीं मिला है. महिला की डिलेवरी होनी थी. जब मामले की जांच के लिए एसडीएम वहां पहुंचे, तो जांच में पता चला कि महिला को पहले ही बेड दे दिया गया था. अंत में एसडीएम ने औपचारिक रूप से ऐलान किया कि ये वीडियो फेक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Pak Citizens in India: पाकिस्तानियों पर चलने लगा चाबुक, रायगढ़ में फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़ा गया पाकिस्तानी दंपत्ति

Advertisement

महिला ने दी सफाई

वीडियो में वायरल महिला अब यह कह रही है कि उसे पलंग मिला था और वह भर्ती है. बेचैनी के कारण वो बाहर गई थी और थक जाने के कारण वहीं लेट गई थी. उसी दौरान किसी मैडम ने उसका वीडियो बनाया था. मेटरनिटी वॉर्ड में कल सुबह 4 बजे रमौली लोदी नाम की महिला को डिलेवरी के लिए एडमिट किया गया था. जिला अस्पताल के सिविलसर्जन डॉक्टर अमित सुक्ला ने एक पत्र जारी कर उस वायलर वीडियो को किसी की शरारत बताया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Rani Durgawati Smarak: रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर परियोजना का शिलान्यास, अतिक्रमण ने रोक दी पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना की राह