अस्पताल के टॉयलेट में मिला अधेड़ का शव; शिनाख्त में जुटी पुलिस

टीकमगढ़ जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के पास बने टॉयलेट में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान में जुटी है. शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक चेकअप कराने अस्पताल आया था. पढ़िए Tikamgarh hospital news और Madhya Pradesh latest updates

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dead Body Found in Hospital Toilet: टीकमगढ़ जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह शव ट्रॉमा सेंटर के पास बने शौचालय में पाया गया. जैसे ही अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी मिली, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और अन्य कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. शव को बाहर निकालकर जांच शुरू की गई.

शिनाख्त में जुटी पुलिस

अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी. डॉक्टरों और वार्ड बॉय की मदद से शव को शौचालय से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम रूम के पास मॉर्चुरी में रखवाया गया है. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

अस्पताल प्रबंधन ने दी जानकारी

सिविल सर्जन डॉक्टर अमित शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति किसी चेकअप के लिए अस्पताल आया था. इसी दौरान वह टॉयलेट गया और वहीं गिरकर उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है.

ये भी पढ़ें- दुर्ग डबल मर्डर का खुलासा; 62 संदिग्धों से पूछताछ, 6 का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट,  ब्रेन मैपिंग से पकड़ाए आरोपी

Advertisement

मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम 

डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है.

लोगों में दहशत और सवाल

अस्पताल परिसर में शव मिलने की खबर से मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई. लोग यह जानने को उत्सुक रहे कि अधेड़ व्यक्ति कौन था और उसकी मौत कैसे हुई. पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी ईमानदारी से की जाएगी और जल्द ही मृतक की पहचान कर ली जाएगी.

Advertisement