शराब पीकर गुरुजी पहुंचे स्कूल, फिर साथियों संग करते रहे पार्टी, शिकायत होते ही हुआ ये एक्शन 

MP News: टीकमगढ़ जिले की एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक का शराब पीकर स्कूल पहुंचना और अपने साथियों संग पार्टी करना बहुत भारी पड़ गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की  एक सरकारी स्कूल का शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया. इतना ही नहीं बच्चों को पढ़ाने के बजाए अपने साथियों को भी बुलाकर यहां शराब पार्टी करने लगा. लेकिन ये सारा कृत्य करना गुरुजी पर बहुत भारी पड़ गया. अफसरों ने तत्काल एक्शन लेते हुए गुरुजी को सस्पेंड कर दिया है. 

छात्रों के साथ भी हुआ विवाद 

टीकमगढ़ जिले के शासकीय प्राथमिक बरेठी स्कूल में पदस्थ शिक्षक सुखलाल हर रोज स्कूल में शराब पीकर आता है. इस बार जब वह शराब पीकर पहुंचा और साथियों संग स्कूल में भी शराब पार्टी करने लगा. इतना ही नहीं छात्रों के साथ भी बदसलूकी करने लगा जिससे हंगामा बढ़ गया. शराबी शिक्षक की इस हरकत का वीडियो किसी ने बना कर वायरल कर दिया. 

Advertisement

आरोप है कि टीचर सुखलाल हमेशा स्कूल में शराब पीकर आता और बच्चों के साथ मारपीट करता है. पढ़ाई न करवा कर अपने साथियों के साथ स्कूल में शराब पार्टी करता था.. 

Advertisement

टीचर को किया सस्पेंड

जिला शिक्षा अधिकारी हनुमत सिंह चौहान ने आदेश में कहा है कि शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सुखलाल सौर, प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शाला ढिमरौला बरेठी, शासन, प्रशासन के प्रति असंसदीय भाषा का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनका यह कृत्य म०प्र० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उपनियम 3 एवं 10 के विपरीत है. अतः उक्त आरोप की पुष्टि संकुल प्राचार्य उमावि लिधौरा से कराई गई. जिसमें उक्त वीडियो की पुष्टि हुई है.आरोप में सुखलाल सौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन काल में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ नियत किया जाता है. निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें  बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए सरकार कर्मचारियों को देगी विशेष छुट्टी, जानें इसकी पूरी डिटेल 

Topics mentioned in this article