Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक बार फिर से शिक्षा के मंदिर के अंदर से दिल को झकझोर देने का मामला सामने आया है. यहां कक्षा एक में पढ़ने वाली 6 साल की मासूम छात्रा के साथ रेप का प्रयास हुआ है. यह कोई और नहीं बल्कि उसके स्कूल के ही टीचर ने किया है. इस शर्मनाक कृत्य के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कलेक्टर विवेक श्रोती ने आरोपी टीचर क़ासिम खान को सस्पेंड कर दिया है.
जिले क़े पलेरा पुलिस थाने एक गांव का यह मामला है. जहां क़े सरकारी प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाली क्लास 1 की नाबालिग 6 साल की छात्रा क़े साथ वहीं के एक 58 साल के टीचर क़ासिम खान ने क्लास रूम के अंदर बच्ची को ले जाकर पहले उसके जबरन कपड़े उतारकर छेड़खानी की और फिर रेप करने का प्रयास किया. जैसे ही और बच्चों को शोर सुनाई दी तो यह दरिंदा क़ासिम इस बच्ची को छोड़कर भाग गया. बच्ची अपने घर पहुंची और उसने स्कूल में घटित घटना को बताया. दादा-दादी मोहल्ले के लोगों के साथ पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई.
जब इस घटना की खबर ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने तहसीलदार और पुलिस को ज्ञापन देकर उस पर रेप का मामला दर्ज करने को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस जागी और आरोपी टीचर क़ासिम खान पर दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज क़र गिरफ्तार जेल भेज दिया गया.
इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस घटना ने शिक्षा के मंदिर को तार तार रख दिया है.घटना की सभी ने निंदा की है. वहीं ग्रामीणों और परिजनों ने इस दरिंदे टीचर को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. जिससे अब कोई और पाठशाला कलंकित न हों और न कोई मासूम ऐसे दरिंदो की शिकार न बने.
ये भी पढ़ें "मऊगंज विधायक को जान का खतरा है तो उन्हें गृहमंत्री बना दिया जाए..." पूर्व MLA ने उठाए सवाल