डॉक्टर के बंगले में इलाज कराने गए मरीजों के साथ हुई  मारपीट, इस बात को लेकर हुआ था जमकर विवाद, FIR दर्ज

MP News: टीकमगढ़ में डॉक्टर के बंगले में इलाज कराने के लिए गए दो मरीजों के साथ मारपीट की घटना हुई है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में डॉक्टर को  उनके बंगले पर दिखाने गए मरीजों के साथ मारपीट की घटना हुई है. जिसमें दो मरीज घायल हो गए हैं. उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने डॉक्टर के भाई और स्टाफ पर मारपीट का मामला दर्ज किया है. 

डॉक्टर योगेश यादव टीकमगढ़ जिला अस्पताल में पदस्थ हैं. वे घर पर भी मरीजों का इलाज करते हैं. इसके लिए बाकायदा मरीज को नंबर लगाना होता है. यहां के रहने वाले अश्वनी रावत और उनके साथी भी बीमार होने पर हेल्थ की जांच कराने के लिए डॉक्टर के बंगले गए थे. नम्बर लगाने को लेकर उनका डॉक्टर के स्टाफ से विवाद हो गया.

जबकि मरीज का कहना रहा कि मेरा  नम्बर 8 था लेकिन स्टाफ ने 28 कर दिया. जिस पर बहस हो गई. मरीज ने कहा यह क्या कर रहे हो आप लोग तो फिर क्या डॉक्टर के स्टाफ ने कहा आप यहां से चले जाइए बस इसी को लेकर विवाद हुआ और फिर कई मरीजों के सामने मारपीट कर दी गई.

विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि डॉक्टर के भाई और स्टाफ ने उनके साथ डंडों ओर प्लास्टिक के पाइप से जमकर मारपीट कर दी. जिसमें दो लोगो को चोट आई हैं. 

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

मारपीट का वीडियो भी सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है .पुलिस ने पीड़ित मरीजों की रिपोर्ट और वीडियो के आधार पर डॉक्टर योगेश यादव के भाई अनुज यादव और उनके एक स्टाफ पर मारपीट की घटनाओं में मामला दर्ज किया गया है .

ये भी पढ़ें दुकानदार पर बदमाशों ने बोला लाठी, कुल्हाड़ी और अवैध कट्टे से हमला, SP से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

Advertisement



 

Topics mentioned in this article