बाढ़ के पानी में उतरे कलेक्टर, पैदल चलकर प्रभावित कई इलाकों का किया दौरा, लोगों को दिलाई राहत  

MP News: टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला. बाढ़ के ढाई से 3 फीट पानी में उतरकर प्रभावित इलाकों का दौरा किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला. वे बाढ़ के पानी में पैदल उतर गए और प्रभावितों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया. इतना ही नहीं उन्हें जल्द ही राहत दिलाने का भी भरोसा दिया. पहली बार किसी कलेक्टर को इस अंदाज में देख लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. 

लोग हो रहे थे परेशान

दरअसल जिले में भारी बारिश के चलते निचली बस्तियों ओर गांवों में पानी भरने से लोग काफी परेशान थे.  कहीं तालाब भरने के बाद लोगों को तालाब फूटने का डर सता रहा था, तो कहीं पानी मे सड़क और पुलिया बह गई. जिसे देखने के लिए कलेक्टर विवेक श्रोती  भारी बारिश के बीच मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद की. 

इस तरह की लोगों की मदद

 जिले के पलेरा, बल्देवगढ़, खरगापुर, जतारा के दो दर्जन से अधिक गांवों का कलेक्टर ने दौरा कर बारिश से पीड़ित लोगों से मिले गांवों में भरे पानी को तत्काल निकलवाया. कहीं डैम भर जाने पर उसका पानी निकलवाया गया. जिससे बस्ती में पानी न भर जाए बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकलवाया गया. कलेक्टर खुद बहते हुए 3 फीट पानी मे पैदल चलकर लोगों की मदद करने उनके गांव पहुंचे. 

ये निर्देश भी दिए 

टीकमगढ़ कलेक्टर अपनी टीम केसाथ पुरैनिया,चरी ,रामनगर, रमसगरा,देरी, पलेरा बलदेवगढ़, गणेशपुरा, लड़वारी, सहित तमाम बारिश से प्रभावित गांवों में पहुंचे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानीं.  पलेरा देरी हाइवे का जो पुलिया पानी से बह गई, उसका भी जाकर निरीक्षण किया और कहा  जल्द इस सड़क और पुलिया को बनवाया जाएगा, जिससे आवागमन चालू हो सके.

ये भी पढ़ें महाकाल की दूसरी सवारी में जबरन नहीं घुस पाएंगे दर्शनार्थी, उज्जैन पुलिस ने की बड़ी तैयारी

Topics mentioned in this article