Madhya Pradesh News: टीकमगढ़ शहर की शिव नगर कॉलोनी में रहने वाले युवक के सुसाइड से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें शिवम यादव ने एक लड़की पर धोखा देने का आरोप लगाया है. सुसाइड से पहले का वीडियो उसके मोबाइल से मिला है. वीडियो के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने लड़की और उसके परिजनों से पूछताछ शुरू की है.
दरअसल, शुक्रवार को शिव नगर कॉलोनी निवासी शिवम यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह सतगुवा गांव का स्थाई निवासी था, जहां उसका परिवार भी रहा था. शिवम छोटे भाई सत्यम के साथ शिव नगर कॉलोनी स्थित अपने मकान में रहता था. शिवम पढ़ाई करने के लिए आया हुआ था. घटना के समय सत्यम ईदगाह मार्केट गया हुआ था. जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि उसका भाई शिवम फंदे पर लटका हुआ है.
पिता ने लगाया था फोन
मृतक के पिता भगवान दास यादव ने बताया कि दोपहर में शिवम को फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद सत्यम को फोन लगाकर शिवम के बारे में पूछा. उस समय वह घर के बाहर था. जब सत्यम ने घर जाकर देखा तो शिवम फांसी के फंदे पर लटका मिला.
बीएससी की कर रहा था पढ़ाई
पिता ने बताया कि शिवम बीएससी की पढ़ाई कर रहा था. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इस दौरान जब पुलिस ने मृतक का मोबाइल खंगाला तो उसमें मौत से पहले का वीडियो मिला, जिसमें शिवम लड़की का नाम लेकर उस पर धोखा देने का आरोप लगा रहा है.
लड़की से धोखा मिला
शिवम ने वीडियो में कहा कि वह अपनी मां से बहुत प्यार करता है, लेकिन लड़की के धोखा देने से दुखी होकर वह ये कदम उठा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आया है.
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा का कहना है कि सभी पक्षों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मृतक के पिता का कहना रहा कि उसको एक फोन आया और उस पर घर में आग लगाने की धमकी दी गई थी ओर कुछ समय वाद बेटे ने सुसाइड कर लिया.
ये भी पढ़ें- MP में क्रूरता की हद: पहले बुजुर्ग महिला को मारा, फिर सोने की बाली वाला कान काटकर ले गए चोर