मां के साथ मौजूद छह साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ...वन विभाग ने आनन-फानन में उठाया ये बड़ा कदम

Ranthambore National Park : रणथंभौर नेशनल पार्क से एक मासूम को टाइगर उठाकर ले गया. इस खबर के बाद से हड़कंप मच गया. दुखद बच्चे को नहीं बचाया जा सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tiger Took Away Innocent Child In Ranthambore National Park : सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आई है. त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दर्शन कर रहे एक मासूम बच्चे पर टाइगर ने हमाल कर दिया.उसे उठाकर ले गया. इस दौरान मां हैरान रह गई. परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. मासूम करीब 6 साल का बताया जा रहा है. यह घटना रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग की बताई जा रही है. सुरक्षा के चलते वन विभाग ने रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग बंद कर दिया. वहीं, राहत और बचाव कार्य में वन विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं. नेशनल पार्क में बुधवार के दिन भीड़ अधिक थी.

नहीं काम आई कोशिश

मौके पर मौजूद एक रामसिंह गुर्जर नाम के शख्स ने बताया कि मंदिर से दर्शन करके मैं निकल रहा था. तभी सामने से एक महिला अपने बच्चे को लेकर आ रही थी. और उसी वक्त एक टाइगर निकलता है.फिर देखते ही देखते बच्चे को मुंह में दबाकर ले जाता है.  ये दृश्य देखकर लोगों ने हल्ला किया. बच्चे को बचाने की कोशिश की. लेकिन कोशिश नाकाम रही. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Sharbat Jihad का नफरती बयान देकर घिरे राम देव, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा

पंजा रखकर बैठा बाघ

इस मामले में वन कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार, टाइगर बच्चे के गले पर पंजा रखकर बैठा हुआ है. फिलहाल सभी रास्ते बंद किए गए हैं नेशनल पार्क के. 

Advertisement

नहीं बच पाया मासूम

ताजा अपडेट के मुताबिक, बच्चे को सुरक्षित नहीं बचाया जा सका. उसका शव बरामद किया गया. इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ठगी का खेल खत्म: दुबई में नौकरी का झांसा, केरल का निकला आरोपी; कोच्चि एयरपोर्ट से पकड़ा गया शातिर