धार जिले के सादलपुर थाना क्षेत्र के भिड़ौदाखुर्द गांव में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. ग्राम की तलाई (छोटे तालाब) में डूबने से एक युवक और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे और एक ही परिवार से जुड़े हुए थे. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, सकतली का रहने वाला 23 वर्षीय अरविंद पिता गंगा रामा अपने दो भांजों कुंदन (10) पिता किशोर और कान्हा (12) पिता अर्जुन (निवासी भिड़ौदाखुर्द) के साथ बाल कटवाने तीसगांव गया था. बाल कटवाने के बाद तीनों घर लौटते समय भिड़ौदाखुर्द की तलाई पर रुक गए और नहाने के लिए तालाब में उतर गए. इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.
तालाब से निकाला गया
घटना की भनक लगते ही आस-पास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े. लोगों ने तत्काल तालाब में उतरकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया और तत्काल धार के जिला भोज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान के बाद गांव में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि अरविंद और दोनों बच्चे आपस में मामा-बुआ के लड़के हैं. हादसे के बाद दोनों परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जिला अस्पताल धार में शवों को रखा गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर मुकुंद बर्मन ने बताया कि तीनों मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए थे. शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा.