सिर्फ 6 घंटे में चोरी का सामान किया जब्त, पानसेमल पुलिस को ऐसे मिली बड़ी कामयाबी

Barwani News: बड़वानी जिले की पानसेमल पुलिस ने 30 लाख रुपये के चोरी हुए डंपर को महज 6 घंटे में बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान आबिद, सद्दाम हुसैन और मुजाहिद के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP NEWS: बड़वानी जिले के पानसेमल पुलिस ने महज 6 घंटे के भीतर ₹30 लाख कीमत के चोरी हुए डंपर को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पानसेमल टीआई मंशाराम वगेंन ने मंगलवार को कहा कि फरियादी सुरेश पिता रेहमान निवासी बाडिया राजस्थान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्थानीय शराब दुकान के पास रात के समय खाना खाने के दौरान उनका डंपर क्रमांक RJ 36 GA 9849 को अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है. पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर चोरी गए डंपर की तलाश शुरू की. 

वहीं सर्विलांस एवं टेक्निकल टीम ने डंपर में लगे GPS से उसकी लोकेशन ट्रेस कर कंट्रोल रूम को सूचित किया, इसके बाद पलसुद,सिलावद ओर पाटी थाना क्षेत्र में नाकेबंदी की गई. 6 घंटे में सफलता पाते हुए सिलावद पुलिस की मदद से तीन आरोपी जिसमें आबिद पिता मोहम्मद गनी निवासी घरवासन हरियाणा, सद्दाम हुसैन पिता तुंडल खान निवासी चौकी राजस्थान ओर मुजाहिद पिता ताहिर हुसैन निवासी ग्राम तिगावा हरियाणा को मौके से गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों से 30 लाख रुपए कीमत का डंपर जप्त किया गया है. कार्रवाई में पानसेमल टीआई सहित पुलिस टीम का अहम योगदान रहा है.

Advertisement

Topics mentioned in this article