डिस्पले बोर्ड पर गलत सूचना के बाद ग्वालियर स्टेशन पर मची भगदड़, ट्रेन छूटने के बाद यात्रियों ने किया हंगामा

Gwalior News: डिस्प्ले बोर्ड पर गलत सूचना मिलने के बाद ग्वालियर स्टेशन पर भगदड़ मच गई. वहीं इसके चलते 15 से अधिक यात्रियों के ट्रेन छूट गए. जिसके बाद नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
डिस्प्ले बोर्ड पर गलत सूचना मिलने के बाद ग्वालियर स्टेशन पर मची भगदड़

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Gwalior Railway Station) पर बीती रात अचानक भगदड़ मच गई. रेलवे के डिस्प्ले बोर्ड पर गलत जानकारी आने के कारण यात्रियों में अफरा तफरी मच गई, जिसके चलते यात्रियों ने रेल अधिकारियों के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अपना गुस्सा निकाला. 

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के डिस्प्ले बोर्ड पर दी गई गलत जानकारी 

रेलवे के डिस्प्ले बोर्ड पर गलत जानकारी दी गई. दरअसल, जिस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने वाली थी उसके जगह दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की आने की जानकारी दे दी गई. बता दें कि अंबेडकर नगर से चलकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस की प्लेटफॉर्म पर रुकने की जानकारी डिस्प्ले बोर्ड पर गलत चलाई गई थी.

गलत जानकारी के चलते 15 से अधिक यात्रियों के छूट गए ट्रेन

कड़ाके की ठंड में यात्री डिस्प्ले बोर्ड पर चले जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन अचानक ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म पर आ गयी. वहीं ट्रेन के दूसरे प्लेटफार्म पर आने के बाद स्टेशन पर हड़कम्प मच गया. भगदड़ में अनेक बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं परेशान हो गए. इतना ही नहीं गलत जानकारी के चलते 15 से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूट गयी.

नाराज यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

वहीं ट्रेन छूटने के बाद यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर किया हंगामा. नाराज यात्रियों ने प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचकर डिप्टी एस एम कार्यालय में भी हंगामा किया और रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाया. अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को समझा कर मामला शांत कराया. फिलहाल रेल अधिकारी इस मामले पर बोलने से बचते हुए नजर आए.

Advertisement

ये भी पढ़े: WFI निलंबित, नए अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द, पहलवानों के 'दंगल' के बीच केंद्र सरकार का फैसला

Topics mentioned in this article