युवती ने सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ डाला था पोस्ट, ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gwaliar Police: ग्वालियर पुलिस ने सोमवार को जिले में एक स्पा सेंटर की रिसेप्शनिस्ट को सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ एक पोस्ट डालने ते आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापामार कर रिसेप्शनिस्ट युवती गिरफ्तार कर लिया और अब उससे पूछताछ कर रही है.
स्पा सेंटर में काम करने वाली दो अन्य युवतियों को भी हिरासत में लिया गया
मामला पड़ाव थाना का है. पुलिस ने युवती के अलावा स्पा सेंटर में काम करने वाली दो अन्य युवतियों को भी हिरासत में लिया है और उनसे कट्टे को लेकर पूछताछ कर रही है. ग्वालियर गिरफ्तार युवती से यह जानने की कोशिश में हैं कि उन्हें देशी कट्टा कहां से मिला?
पूछताछ में युवती ने बताया कि वायरल हो रहा फोटो भूपेंद्र राणा ने खींचा था
मामले पर सीएसपी ग्वालियर अशोक जादौन ने बताया कि पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती का कट्टा लहराते हुए एक फोटो वायरल हुआ था. महिला को हिरासत में लेने के बाद पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने बताया था कि उसका यह फोटो भूपेंद्र राणा निवासी ग्राम सेकरा डबरा ने खींचा था.
पुलिस यह पता लगाने में जुटी कि युवती के पास अवैध कट्टा कहां से आया?
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने भूपेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. भूपेंद्र ने पूछताछ में बताया कि चार माह पहले उसकी युवती से एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी, उसके बाद दोनों मिलने लगे. उसके बाद उसने कट्टा देकर यह फोटो खींचा था. अब पुलिस उससे यह पता करने की कोशिश कर रही है कि उसके पास यह अवैध कट्टा कहां से आया.
ये भी पढ़ें-शाम तक छूट ही जाऊंगा, और हंसी पर काबू नहीं रख पाया बाबू, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था आरोपी
यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.