Bhopal Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में मकान मालिक (Landlords) और किरायेदार (Tenants) को लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार सख्ती दिखा रही है. इसी क्रम में भोपाल (Bhopal) के अयोध्यानगर में दो मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अपने किरायेदार का सत्यापन (Tenant Verification) न कराने के मामले को लेकर पुलिस ने दो मकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. अब पुलिस आगे की जांच करके कार्रवाई करेगी. बता दें कि कुछ महीने पहले अयोध्यानगर में ही एक युवक और युवती का शव मिला था, जो किराये पर रहने के लिए आए थे.
भोपाल पुलिस आयुक्त ने जारी किए हैं आदेश
भोपाल में किरायेदार और मकान मालिक की सुरक्षा को लेकर और उनका सत्यापन कराने और पुलिस को देने के लिए पुलिस आयुक्त भोपाल ने धारा 163 BNS के अंतर्गत आदेश जारी किये हैं. इसके साथ ही, किरायेदारों के वेरीफिकेशन, चरित्र सत्यापन, बदमाशों की निगरानी और पेट्रोलिंग व्यवस्था को तैनात कर लगातार चैंकिंग की जा रही है. राजधानी के रिहायसी इलाके में किरायेदारों का वेरीफिकेशन और आगंतुकों की चैकिंग कर किरायेदारों की सूचना नहीं देने वाले मकान मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- CPSC Exam 2021: घोटाले को लेकर CBI के हाथ लगे अहम सबूत, अधिकारी समेत उद्योगपति को किया गया गिरफ्तार
घट चुकी है पहले घटना
कुछ महीने पहले भोपाल में एक युवक और युवती का शव एक किराये के घर से बरामद किया गया. भाई-बहन बताकर किराये पर रह रहे युवक-युवती का शव कमरे के अंदर मिला था. बैतूल निवासी दोनों युवक-युवती ने एक-दूसरे को भाई-बहन बताया था, लेकिन पुलिस ने दोनों को लिव-इन-पार्टनर करार दिया था. लड़के का शव अयोध्यानगर में एक कमरे में फंदे से लटका मिला, जबकि युवती का शव जमीन पर पड़ा मिला था.
ये भी पढ़ें :- Vardiwala Fake Police: भोपाल में पुलिस की धौंस दिखाकर लोगों से कर रहा था उगाही, राज खुला तो पुलिस रह गई दंग