किसानों से ठगी करने वाला आरोपी तेलंगाना से गिरफ्तार, कंपनी ऑफिस बंद कर भाग गए थे कर्मचारी

कुक्षी पुलिस ने किसानों से ठगी करने वाली फर्जी कंपनी “ग्लोबल वार्मिंग सॉल्यूशन्स” का भंडाफोड़ किया है. मुख्य आरोपी दीपचंद निषाद को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया. उसने किसानों से डीलरशिप और पौधारोपण के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की थी. पुलिस अब उसके सहयोगियों की तलाश में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के धार जिले की कुक्षी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्लोबल वार्मिंग सॉल्यूशन्स नामक फर्जी कंपनी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस कंपनी के मुख्य आरोपी दीपचंद निषाद को तेलंगाना के करीमनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर का निवासी है, जिसने आंध्र प्रदेश की आईडी से कंपनी रजिस्टर्ड करवाई थी और किसानों से लाखों रुपए की ठगी की थी.

दरअसल, वर्ष 2022 में कंपनी के सेल्समैन और मैनेजरों ने कुक्षी, निसरपुर, बड़वानी, आलीराजपुर और झाबुआ क्षेत्रों में जाकर किसानों के घरों में फलदार पौधे लगाए थे. कंपनी ने दावा किया था कि पौधों की देखभाल, खाद और दवा डालने की पूरी जिम्मेदारी उसकी होगी. शुरुआत में पौधों की अच्छी देखरेख की गई, जिससे ग्रामीणों का विश्वास जीत लिया गया.

इसके बाद कंपनी ने किसानों को डीलरशिप का ऑफर देते हुए कहा कि उन्हें खाद, बीज और पौधों की सप्लाई के लिए डीलर बनाया जाएगा. बदले में कंपनी ने 25 हजार रुपए मासिक वेतन, गोदाम किराया, कर्मचारियों का वेतन और 5 प्रतिशत कमीशन देने का लालच दिया.

कंपनी के इस झांसे में आकर कई किसानों ने लाखों रुपए RTGS के माध्यम से एडवांस भुगतान कर दिया. क्योंकि रकम कंपनी के खाते में ही जा रही थी, इसलिए किसी को भी धोखाधड़ी का संदेह नहीं हुआ.

Advertisement

कुछ ही महीनों में कंपनी का ऑफिस बंद हो गया और कर्मचारी गायब हो गए. तब किसानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. कुक्षी पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर आरोपी का पता लगाया और दो साल की तलाश के बाद तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया.

कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि फिलहाल पुलिस आरोपी दीपचंद निषाद से पूछताछ कर रही है और कंपनी से जुड़े अन्य मैनेजरों व सेल्समैन की तलाश जारी है. यह कार्रवाई कुक्षी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- BHU Research: कुंडली ना मिलने से पति-पत्नी कर रहे हत्‍या, सोनम-राजा के कितने गुण मिले थे?

Topics mentioned in this article