छात्रों को शराब पिलाने का वायरल वीडियो पर स्कूल पहुंची जांच टीम, ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ से की बात

Katni School Teacher: कटनी के एक स्कूल में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक टीचर छात्रों को पीने के लिए शराब दे रहा है. इस मामले में जांच के लिए रविवार को एक टीम पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: कटनी जिले के खिरहनी के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल के प्राथमिक शिक्षक का छात्रों को शराब पिलाने का मामला थम नहीं रहा है. तहसीलदार नितिन पटेल और बीईओ सहित अन्य अधिकारी रविवार को जांच करने स्कूल पहुंचे, जहां लोगों के बयान लेकर जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी जाएगी.

वहीं, प्राथमिक शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो मामला राजनीतिक साजिश है, जिसने यह वीडियो वायरल किया है वह हमारे परिवार का विरोधी है. हम स्कूल से उस दिन डेढ़ बजे घर गए थे, जहां पर खेल रहे बच्चों को स्प्राइट पीने के लिए दी थी. कुछ बच्चे खाली बोतल शराब की रखे थे, उसी में डालकर स्प्राइट पी रहे थे. शराब का सेवन वह नहीं करते हैं, प्रशासन चाहे तो उनका डीएनए करा ले.

प्रिंसिपल ने क्या कहा?

वहीं, स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका वैशाली ने बताया कि यहां पर किसी भी तरह का शराब का सेवन नहीं किया जाता है. छात्र समय पर स्कूल आते हैं, समय पर पढ़ाई करते हैं और समय पर चले जाते है. इस तरह का कोई कृत्य यहां पर नहीं किया गया है. वायरल वीडियो कहां का है, उनको जानकारी नहीं है.

क्या बोले गांव के लोग

गांव की रहने वाली सावित्री बाई सहित अन्य महिला ने बताया कि यहां पर बच्चे शराब का सेवन नहीं करते है और जो वीडियो बताया जा रहा है, यहां ऐसा कभी नहीं किया गया है. गांव के पूर्व पंच खुशीराम कोल ने बताया कि छात्र यहां स्कूल में पढ़ने आते हैं, यहां बच्चे शराब नहीं पीते.

Advertisement

ये भी पढ़ें- प्रेमी जोड़ों की प्रेम कहानी में जला गांव, घर छोड़कर गए लड़का-लड़की तो भड़की हिंसा; दुकान-मकानों में लगाई आग