कुर्सी पर बैठे-बैठे आ गई मौत...टीचर ने पहले किया डांस, फिर हुआ ये

Teacher Death : जश्न चल रहा था, मौका था मेहदी के कार्यक्रम का. सब डांस कर रहे थे. इनके साथ एक शिक्षक भी डांस कर रहे थे. लेकिन डांस करने के दौरान जो घटना घटी, वो पूरे बैतूल वासियों को हैरान करने वाली है. कुर्सी पर बैठे ही थे कि...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुर्सी पर बैठे-बैठे आ गई मौत...टीचर ने पहले किया डांस, फिर हुआ ये

MP News In Hindi : मौत का कोई वक्त नहीं होता. न वो रस्म देखती है, न रिवाज. मेहंदी के रस्म के दौरान एक परेशान करने वाला मामला आया है, बैतूल जिले से, जहां एक शिक्षक की डांस करते-करते मौत हो गई. मध्य प्रदेश के बैतूल में वैवाहिक कार्यक्रम में आयोजित मेहंदी की रस्म में दुखद घटना घटित हुई है. इस कार्यक्रम में शामिल हुए एक टीचर परिजनों के साथ डांस कर रहे थे, उसके बाद कुर्सी पर बैठे और गिर गए. उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने आज सुबह उनका जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि, डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट बता रहे हैं.

जांच के बाद पता चलेगी वजह

अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक टीचर संदीप ठाकरे पिता विठ्ठल राव ठाकरे 46 साल निवासी सांई रेसीडेंसी की कल रात मौत हो गई थी, जिनका पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

Advertisement

...और अचानक ही गिर गए

जानकार बताते हैं कि संदीप ठाकरे मंडई खुर्द में गवर्मेंट मिडिल स्कूल में टीचर थे उनकी पत्नी भी टीचर है. संदीप ठाकरे बहुत ही व्यवहारिक व्यक्ति थे, कल जैन दादाबाड़ी में एक वैवाहिक समारोह में मेहंदी रस्म का कार्यक्रम था, जिसमें वे शामिल हुए थे. रात लगभग 11 बजे परिजनों के साथ उन्होंने डांस किया और उसके बाद वह कुर्सी पर बैठ गए और अचानक ही गिर गए. तत्काल उनको एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Bitcoin Scam Case: सीबीआई की कड़ाई, रायपुर में हुई लंबी पूछताछ, इनके ठिकाने पर हुई छापेमारी

कोरोना भी हुआ था

जानकार बताते हैं कि पहले उन्हें कोरोना भी हुआ था. 8 दिन पहले भी उन्हें इस तरह की तकलीफ हुई थी, तब भी उन्हें डॉक्टरों को दिखाया था. निजी चिकित्सक का कहना है कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया था, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. प्राथमिक जो लक्षण है, वह कार्डियक अरेस्ट के लग रहे हैं, फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हमेशा के लिए दरवाजे बंद… बीजेपी-कांग्रेस में अब इन नेताओं की नहीं हो सकेगी वापसी! ऐसा क्यों?

Topics mentioned in this article