MP और ताइवान के बीच निवेश पर चर्चा; CM मोहन ने कहा- उद्योग क्षेत्र में नई मिसाल करेंगे प्रस्तुत

Taiwan and Madhya Pradesh Partnership: सीएम मोहन यादव ने कहा कि ताइवान अपनी तकनीक और नवाचार में अग्रणी है और मध्यप्रदेश प्रचुर संसाधनों, कुशल मानव संसाधन और विभिन्न सेक्टर में अनंत संभावनाओं के साथ सहयोग का इच्छुक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP और ताइवान के बीच निवेश पर चर्चा; CM मोहन ने कहा- उद्योग क्षेत्र में नई मिसाल करेंगे प्रस्तुत

Taiwan and Madhya Pradesh Partnership: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से ताइवान एक्सटर्नल ट्रेड डेवलपमेंट कौंसिल (TAITRA) एवं ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र (TECC) के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि ताइवान की निर्माण तकनीक और मध्यप्रदेश की विशाल औद्योगिक तथा उपभोक्ता क्षमता मिलकर विकास, नवाचार और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करेगी. सेमीकंडक्टर, पीसीबी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नवकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्र मध्यप्रदेश और ताइवान सहयोग के नए केंद्र बन रहे हैं. ताइवान की तकनीक और मध्यप्रदेश के संसाधन मिलकर वैश्विक स्तर पर दृढ़ और प्रतिस्पर्धी उद्योग विकसित कर सकते हैं. आने वाला समय दोनों पक्षों के लिए अनंत संभावनाएं ला रहा है. मध्यप्रदेश सरकार ताइवानी निवेश को आकर्षित करने और सफल बनाने के लिए पूरी सुविधा, नीतिगत समर्थन और प्लग-एंड-प्ले अवसंरचना उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

औद्योगिक साझेदारी के साथ ही शिक्षा व सांस्कृतिक क्षेत्र में भी होगा आदान-प्रदान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप हम ताइवान के साथ एक विश्वसनीय साझेदार के रूप में नए साझेदारी की ओर अग्रसर हो रहे हैं. ताइवान अपनी तकनीक और नवाचार में अग्रणी है और मध्यप्रदेश प्रचुर संसाधनों, कुशल मानव संसाधन और विभिन्न सेक्टर में अनंत संभावनाओं के साथ सहयोग का इच्छुक है. मध्यप्रदेश से ताइवान को मुख्य रूप से इलेक्ट्रानिक मशीनरी, फार्मास्युटिकल्स, रासायन तथा खाद्य पदार्थ निर्यात होते हैं, वहीं ताइवान से मध्यप्रदेश इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे, मशीनरी और सेमीकंडक्टर्स आयात करता है.

ताइवान के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सक्रिय सहभागिता की गई. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर ने ताइवान के विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू किया है, जो शिक्षा, अनुसंधान, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और औद्योगिक साझेदारी को बढ़ावा देगा. मध्यप्रदेश अपनी भौगोलिक स्थिति, संसाधनों और उद्योग सहयोगी नीतियों के कारण ताइवानी निवेशकों के लिए एक आदर्श गंतव्य है. ताइवान और मध्यप्रदेश एक स्पष्ट रोडमैप तैयार कर निवेश बढ़ाने की दिशा में अग्रसर होंगे.

यह भी पढ़ें : Metropolitan City: भोपाल व इंदौर के बाद 2 नए मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र जल्द, CM मोहन ने इन शहरों का किया ऐलान

Advertisement

यह भी पढ़ें : OBC Reservation: 27% OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में 8 अक्टूबर से अंतिम सुनवाई, टाइमलाइन तैयार रखने का Order

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025 Day 3: तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब कुछ जानिए यहां

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP के किसानों के खातों में आज आएगी 337 करोड़ की बोनस राशि, कटंगी से CM यादव करेंगे अंतरित