SER Kolkata vs BSF Jalandhar, Swarn Cup Hockey Tournament: मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित शहीद चन्द्रशेखर एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में 51वीं स्वर्गीय नारायणसिंह मेमोरियल ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. फाइनल मुकाबले में SER कोलकाता की टीम ने जीत हासिल की. कोलकाता की टीम ने शानदान प्रदर्शन करते हुए बीएसएफ जालंधर टीम को 4-1 गोल से पराजित किया. यह टूर्नामेंट नेहरू स्पोर्टिंग क्लब और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था.
SER कोलकाता ने जीता टूर्नामेंट
विजेता टीम SER कोलकाता को 1 लाख रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता टीम बीएसएफ जालंधर को 51 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी अतिथियों के हाथों प्रदान की गई. इसके अलावा खिलाड़ियो को व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किया गया. टूर्नामेंट में बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार जालंधर के मनमीतसिंह को दिया गया. वहीं निर्णायकों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
नेहरू स्पोर्टिंग क्लब को किया गया सम्मानित
खिलाड़ियों द्वारा शानदार आयोजन के लिए नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, महासचिव विजय वर्मा और टूर्नामेंट कमेटी उपाध्यक्ष को सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके 51 साल के कार्यकाल में टूर्नामेंट को निरंतर जारी रखने के लिए किया गया. बता दें कि कार्यक्रम का संचालन सचिव सुशील वर्मा द्वारा किया गया था.
वहीं मैच को अंतराष्ट्रीय एम्पायर अश्विनी कुमार व राष्ट्रीय एम्पायर राजकुमार द्वारा संचालित किया गया. इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर, भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, हॉकी इण्डिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी फिरोज अंसारी, नीरज श्रीवास्तव उपस्थित रहे.
हॉकी इण्डिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने खिलाड़ियों को दी बधाई
हॉकी इण्डिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी फिरोज अंसारी ने दोनों टीम को बधाई दी. साथ ही आयोजन समिति को लगातार 51 वर्ष तक टूर्नामेंट कराने के लिएबधाई दी. उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले का हॉकी टूर्नामेंट देश में प्रसिद्ध है. इस दौरान आयोजन समिति ने बालाघाट में अंतराष्ट्रीय स्तर का मैच कराने और हॉकी एकेडमी बनवाने की मांग की है.
नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी ने कहा कि आगामी समय में इससे भी बेहतर टूर्नामेंट कराया जाएगा. एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में अंतराष्ट्रीय स्तर का मैच भी शीघ्र कराने प्रयास किया जा रहा है. जिले की खेल प्रेमी जनता ने इस आयोजन को सफल बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और खेलप्रेमी दर्शकों का आभार व्यक्त किया.