Drone in Jail: भोपाल के सेंट्रल जेल में मिला संदिग्ध ड्रोन, जांच में सामने निकलकर आई ये बात

Bhopal Central Jail: भोपाल की सेंट्रल जेल में एक संदिग्ध ड्रोन मिला है. इसके बाद यहां हड़कंप मच गया. मामले की गहराई से जांच करने के बाद पाया गया कि ड्रोन मेड इन चाइना था. आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोपाल सेंट्रेल जेल में मिला संदिग्ध ड्रोन

Bhopal Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भोपाल सेंट्रल जेल (Bhopal Central Jail) में संदिग्ध हालत में एक ड्रोन मिला है. ये ड्रोन कहा से और कब आया किसी को नहीं पता. ड्रोन को गश्त कर रहे जेल प्रहरी ने देखा था. अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. जेल अधीक्षक की सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस (Gandhinagar Thana Police) मामले की जांच कर रही है. 

मेड इन चाइना बताया जा रहा ड्रोन

ड्रोन की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह एक चायनीज ड्रोन है, जिसमें दो लेंस लगे हुए हैं. फिलहाल, गांधीनगर पुलिस की टेक्निकल एक्सपर्ट टीम ड्रोन की जांच कर रही है. पूरी जांच होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. 

ये भी पढ़ें :- Giant Snake: सीनियर IAS अफसर 4 घंटे तक अपनी गाड़ी में जहरीले सांप को लेकर घूमते रहे, जैसे पड़ी नजर तो...

कई खूंखार कैदियों का घर का भोपाल जेल

गौरतलब है कि भोपाल की सेंट्रल जेल देश की संवेदनशील जेलों में से एक मानी जाती है. भोपाल सेंट्रल जेल में खूंखार कैदियों के साथ कई आतंकी बंद है. जिनमें सिमी, हिज्ब उत तहरीर HUT, पीएफआई, ISIS और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश यानी कि JMB जैसे संगठन शामिल हैं. यह सभी आतंकी जेल की हाई सेक्योरिटी सेल में बंद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Medical College Admission: सभी मेडिकल कॉलेजों में पीजी एडमिशन पर रोक! ग्वालियर में 94 सीट पर दाखिला लटका

Topics mentioned in this article