MP Weather Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत पूरे भारत में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. मार्च महीने की शुरुआत गर्मी से, फिर कुछ दिनों तक बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला और अब एक बार फिर से तापमान में अचानक बढ़ौतरी (Increase in Temperature) के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की मानें, तो एमपी में 20 ऐसे शहर हैं, जहां तापमान 40 डिग्री के पार जा चुकी है. भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भी गर्मी बढ़ी है. इसी बीच ग्वालियर में गर्मी के कारण इस साल की पहली मौत का मामला सामने आया है.
ग्वालियर चंबल अंचल भीषण गर्मी
ग्वालियर में भीषण गर्मी से पहली मौत का मामला सामने आया है. महाराज बाड़ा पर गर्मी से बेहोश होकर एक महिला अचानक गिर गई. जबतक लोग उसे संभालते, तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गर्मी के साथ-साथ अस्पतालों में उल्टी, दस्त और बुखार के 25 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं. अस्पताल का मेडिसन वार्ड फुल हो चुका है.2 साल बाद अप्रैल का सबसे गर्म दिन गुरुवार दर्ज किया गया, जहां पारा 42 डिग्री के पार पहुंचा.
ये भी पढ़ें :- Chhatarpur Police: छतरपुर पुलिस ने 12 लाख रुपये के मोबाइल फोन किए रिकवर, कई जिलों में चला अभियान
मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग
मौसम विभाग का कहना है कि 20 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में गर्मी बढ़ी है. राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. नर्मदापुरम का तापमान 43.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. मध्य प्रदेश के 9 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं. आने वाले 24 घंटे में बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, पांढुरना, मंडला और बालाघाट जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें :- Crime: चौकी में घुस पुलिसकर्मी के साथ की पिटाई और वर्दी भी फाड़ी, अब पुलिस ने सिखाया सबक