बच्चों के करियर से खेल रहा ग्वालियर का UN कोचिंग सेंटर, स्टूडेंट्स ने SP ऑफिस में संचालक के खिलाफ की शिकायत

Gwalior Coaching Center Students Protest: ग्वालियर के 'UN' अकादमी कोचिंग सेंटर के खिलाफ लगभग 50 छात्रों ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. छात्रों का आरोप है कि कोचिंग सेंटर ने JEE की तैयारी के लिए एडमिशन लेने वाले छात्रों से 1 से 1.5 लाख रुपये की फीस वसूल की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Students Reach Gwalior SP Office: ग्वालियर का 'UN' अकादमी कोचिंग सेंटर छात्र-छात्राओं के करियर साथ गजब खिलवाड़ कर रहा है. कोचिंग के लगभग 50 स्टूडेंट्स ने एसपी से शिकायत कर गुहार लगाई है. आरोप है कि छात्र-छात्राओं ने JEE की तैयारी के लिए UN अकादमी में एडमिशन लिया था. एडमिशन के समय जिस फैकल्टी से पढ़ाने की बात कही थी, वह हमें नहीं पढ़ा रहे हैं. दाखिले के समय ही उनसे एक से डेढ़ लाख रुपये की फीस वसूल कर ली थी. आरोप है कि छह महीने से हमें जो मैथ्स टीचर पढ़ा रहे थे, वह अचानक से बदल दिए हैं, जबकि JEE की परीक्षा को सिर्फ चार महीने रह गए हैं.

स्टूडेंट्स ने कोचिंग सेंटर के मैनेजमेंट और संचालक के खिलाफ शिकायत की है. छात्र-छात्राओं ने एसपी कार्यालय में एएसपी क्राइम कृष्ण लालचंदानी को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.

कैमिस्ट्री का टीचर भी बदला

गणित के टीचर बदलने से ऐसे में नए टीचर छात्रों को समझा नहीं पा रहे हैं. एक टीचर से बॉन्डिंग बनाने में समय लगता है. आरोप लगाया कि UN अकादमी के मैनेजमेंट हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. एसपी ऑफिस पहुंची छात्रा ने बताया कि कोचिंग में जेईई की तैयारी के लिए एडमिशन लिया था. हमें यह बताया था कि दो साल तक आपको यही टीचर पढ़ाएंगे, लेकिन दस दिन बाद ही कैमिस्ट्री का टीचर बदल दिया गया.

नए टीचर का पढ़ाना नहीं समझ आ रहा

किसी तरह हमने झेल लिया, लेकिन अब एग्जाम के चार महीने रह गए. तभी मैथ्स टीचर को बदल दिया है. नए टीचर हमारे पुराने टीचर के मुकाबले उतने अच्छे नहीं हैं. हमारे मैथ्स टीचर गौरव सर को हटा दिया है. उनका चेहरा देखकर ही हमने यूएन अकादमी में एडमिशन लिया है. यह हमारे लिए बड़ा ही कठिन समय है, क्योंकि चार महीने बाद हमारा जेईई का पेपर है. गौरव सर को वापस लाया जाए या फिर हमारी फीस रिटर्न कर दी जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- विदिशा में छात्रों का कलेक्ट्रेट पर हंगामा, बोले- उम्र बीत रही, लेकिन नहीं निकल रहीं नौकरी के लिए भर्तियां

पुलिस ने क्या कहा?

एसपी ऑफिस में बच्चों की समस्याओं को सुनने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने कहा कि यूएन अकादमी के छात्रों ने आवेदन देकर शिकायत की है कि मैनेजमेंट ने हमारे एडमिशन के समय जिन टीचर के नाम पर पढ़ाने का दावा किया था, लगातार उनको बदलते जा रहे हैं, जबकि दो साल तक उन्हीं टीचर से पढ़ाया जाना था. इसको लेकर यूएन अकादमी कोचिंग के ऑनर को नोटिस देकर बुलाया जाएगा और बात की जाएगी.

Advertisement