Barwani News: नशाखोरी के खिलाफ सख्ती! ग्रामीणों ने शुरू किया बहिष्कार, पकड़ी 6 पेटी शराब

Barwani News in Hindi: अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने मुहिम शुरू की है. ग्रामीणों का कहना है कि शराब से गांव के नौजवान बिगड़ रहे हैं. बमनाली में ग्रामीणों ने 6 पेटी शराब पकड़ी है. इसके बाद विधायक मंडलोई मौके पर पहुंचे. कार्रवाई के लिए शराब पुलिस को सौंपी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नशाखोरी के खिलाफ बड़वानी में ग्रामीणों ने लिया एक्शन

Action against Liquor: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) के पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम बमनाली में शनिवार को ग्रामीणों ने अवैध शराब (Illegal Liquor) पकड़ी. शराब एक बाइक पर प्लास्टिक थैले में भरी हुई थी. मौके से बाइक चालक अपनी बाइक और शराब छोड़कर भाग गया. ग्रामीणों ने विधायक राजन मंडलोई और पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब जब्त कर आबकारी एक्ट (Excise Act) में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, इस एक्शन में कुल 25 हजार रुपये की शराब जब्त की गई है.

ग्रामीणों के एक्शन लेने के बाद मौके पर पहुंचे विधायक

ग्रामीणों ने खुद लिया एक्शन

बमनाली के ग्रामीण भिकला खरते ने बताया कि गांव में अवैध शराब का परिवहन हो रहा था. शनिवार को भी एक बाइक पर प्लास्टिक के थैले में 6 पेटी शराब लेकर बाइक सवार आ रहा था. ग्रामीणों के सहयोग से बाइक और शराब पकड़ी गई. बाइक चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद शराब पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने 6 पेटी शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP High Court: एमपी हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पवित्र नगरी मुलताई से 17 दुकानें हटाने के दिए निर्देश, ताप्ती लोक का रास्ता हुआ साफ

Advertisement

6 पेटी शराब और एक बाइक जब्त

थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया कि अवैध शराब की सूचना पर बमनाली से 6 पेटी शराब व एक बाइक जब्त की गई है. जब्त की गई शराब में 3 पेटी वास्को बीयर के डिब्बे, 2 पेटी देसी प्लेन, 1 पेटी गोवा व्हिस्की और 9 बैग पायपर के क्वार्टर जब्त किए गए हैं. ये कुल 64.62 लीटर शराब है, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये बताई गई है. अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Katni News: दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए 35 साल के शख्स की हुई मौत, पुलिस ने की जांच शुरू

Topics mentioned in this article